ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के चलते नामांकन भरने की तारीख 20 नवंबर से घटाकर 9 नवंबर कर दी है. इसके कारण अब उन छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है, जो दूसरे राज्यों के हैं. क्योंकि उन्हें टीसी और माइग्रेशन हासिल करने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ रही है.
जीवाजी विश्वविद्यालय ने अकादमिक कैलेंडर के हिसाब से स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं के पहले सेमेस्टर के लिए पहले 20 नवंबर की तारीख नामांकन भरने के लिए तय की थी. बाद में उसे 5 नवंबर कर दिया गया. लेकिन छात्रों के विरोध के चलते ऐसे 9 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. जिसके लिए छात्रों को 200 रुपए की फीस जमा करनी होगी.
छात्र विश्वविद्यालय के इस कदम से खासे आक्रोशित हैं. उनका कहना था कि पहले से ही परीक्षाएं और अकादमिक कैलेंडर पीछे चल रहा है. अब विश्वविद्यालय अपनी कमी छुपाने के लिए छात्रों पर अनावश्यक रूप से बोझ बढा़ रहा है. ऐसे में कई छात्र नामांकन दाखिल करने से चूक जाएंगे. क्योंकि वे 20 नवंबर के हिसाब से अपनी मानसिकता बनाए हुए थे. लेकिन अब अचानक तारीख 9 नवंबर कर दी गई है. वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि नामांकन के लिए कुछ ही छात्र रह गए हैं. बाकी सभी ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.