ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से कूदे तीन लोग, एक की मौत, आधे घंटे ट्रैक पर पड़े रहे घायल और मृतक, नहीं पहुंची एंबुलेंस

ग्वालियर जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर तीन लोग चलती केरला एक्सप्रेस से कूद गए. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. एक अन्य युवक की कोई खबर नहीं है. हादसे के बाद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस आधे घंटे की देरी से पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

ambulance train death injured
चलती ट्रेन से कूदे तीन लोग
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:53 AM IST

चलती ट्रेन से कूदे तीन लोग

ग्वालियर। जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर तीन लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े. एक युवक किसी तरह बच गया जबकि एक युवक की मौत हो गई. तीसरे युवक का पता नहीं चल सका है. यह घटना जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस में सामने आई है. दरअसल ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस का डबरा स्टॉपेज नहीं है. लेकिन तीन लड़के डबरा उतरने के फेर में चलती ट्रेन से कूद पड़े.

हादसे में एक की मौत: हादसे में राजपाल परमार की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा देवराज परमार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में गंभीर चोटें हैं और वह बेहोश है. देवराज की उम्र सिर्फ 16 साल बताई गई है. एक अन्य युवक भी इन लोगों के साथ ट्रेन से कूदा था. वह कौन है और कहां गया, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है.

गलत ट्रेन में चढ़े थे युवक: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह लोग चलती केरला एक्सप्रेस से कूदे थे. शायद इन्हें शिवपुरी जाना था लेकिन वह गलती से झांसी जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए थे. राजपाल परमार के मोबाइल से इन लोगों की पहचान हुई है. यह शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के मिहावरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं. स्थानीय लोग मृतक और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाते रहे लेकिन आधा घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई. तब इन लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ी से इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया और आरपीएफ की चौकी में सूचना दी.

एक युवक की खबर नहीं: देवराज परमार का डबरा सिविल डिस्पेंसरी में कुछ देर इलाज चला इसके बाद उसकी हालत में सुधार ना होते देख उसे ग्वालियर न्यूरोसर्जरी वार्ड में रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस बीच पुलिस ने मृतक एवं घायल लोगों के परिवार को सूचना दे दी है. इस घटना में तीसरे युवक का क्या हुआ इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

तीन घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस: प्रत्याशी नारायण सिंह के मुताबिक, ट्रेन से तीन लोग कूदे थे इनमें एक युवक का पता नहीं चला जबकि दो लोग ट्रेन के भीतर ही घुस गए थे. ट्रेन के गुजरने के बाद इन दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाया और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन आधा घंटे तक कोई नहीं पहुंचा, तब उन्हें गाड़ी से डबरा के सिविल अस्पताल लाया गया. वहीं, इस मामले में आरपीएफ का कहना है कि ''उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे घायलों के पास सीधे अस्पताल पहुंचे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके पांडे ने बताया कि ''फिलहाल घायल का इलाज किया जा रहा है और उनके परिवार के लोगों को सूचना भेजी गई है.''

चलती ट्रेन से कूदे तीन लोग

ग्वालियर। जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर तीन लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े. एक युवक किसी तरह बच गया जबकि एक युवक की मौत हो गई. तीसरे युवक का पता नहीं चल सका है. यह घटना जिले के डबरा रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस में सामने आई है. दरअसल ग्वालियर से झांसी की ओर जा रही केरला एक्सप्रेस का डबरा स्टॉपेज नहीं है. लेकिन तीन लड़के डबरा उतरने के फेर में चलती ट्रेन से कूद पड़े.

हादसे में एक की मौत: हादसे में राजपाल परमार की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा देवराज परमार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में गंभीर चोटें हैं और वह बेहोश है. देवराज की उम्र सिर्फ 16 साल बताई गई है. एक अन्य युवक भी इन लोगों के साथ ट्रेन से कूदा था. वह कौन है और कहां गया, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं लगा है.

गलत ट्रेन में चढ़े थे युवक: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह लोग चलती केरला एक्सप्रेस से कूदे थे. शायद इन्हें शिवपुरी जाना था लेकिन वह गलती से झांसी जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए थे. राजपाल परमार के मोबाइल से इन लोगों की पहचान हुई है. यह शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के मिहावरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं. स्थानीय लोग मृतक और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाते रहे लेकिन आधा घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई. तब इन लोगों ने इलेक्ट्रिक गाड़ी से इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया और आरपीएफ की चौकी में सूचना दी.

एक युवक की खबर नहीं: देवराज परमार का डबरा सिविल डिस्पेंसरी में कुछ देर इलाज चला इसके बाद उसकी हालत में सुधार ना होते देख उसे ग्वालियर न्यूरोसर्जरी वार्ड में रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस बीच पुलिस ने मृतक एवं घायल लोगों के परिवार को सूचना दे दी है. इस घटना में तीसरे युवक का क्या हुआ इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चला है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

तीन घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस: प्रत्याशी नारायण सिंह के मुताबिक, ट्रेन से तीन लोग कूदे थे इनमें एक युवक का पता नहीं चला जबकि दो लोग ट्रेन के भीतर ही घुस गए थे. ट्रेन के गुजरने के बाद इन दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन लगाया और पुलिस को भी सूचना दी लेकिन आधा घंटे तक कोई नहीं पहुंचा, तब उन्हें गाड़ी से डबरा के सिविल अस्पताल लाया गया. वहीं, इस मामले में आरपीएफ का कहना है कि ''उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से हादसे की सूचना मिली थी. जिसके बाद वे घायलों के पास सीधे अस्पताल पहुंचे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके पांडे ने बताया कि ''फिलहाल घायल का इलाज किया जा रहा है और उनके परिवार के लोगों को सूचना भेजी गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.