ग्वालियर। शुक्रवार की रात निकाले गए बीजेपी के रोड शो की वीडियोग्राफी कर रहे वकील के साथ अभद्रता की गई. जिसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी के साथ-साथ एलेक्शन कमीशन से भी की है. वकील पहले से ही हाईकोर्ट में चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर एक जनहित याचिका लगा चुका है, इसी के साक्ष्य के लिए वह रैली की वीडियो ग्राफी कर रहा था.
वकील आशीष प्रताप का कहना है कि उसके साथ पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन सेन ने मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया और पुलिस के दम पर उसे वहां से हटाया गया. उनका कहना था कि रोड शो में सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा था. तभी फोटोग्राफी के दौरान पवन सेन वहां आ गए और उनके साथ अभद्रता की.
पूरे मामले की शिकायत पीड़ित वकील आशीष प्रताप ने इंदरगंज थाने में भी. एक शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस बीच आशीष की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने भी बीजेपी के कदम को गलत बताया है.