ग्वालियर। मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग का अमला अब लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार गणतंत्र दिवस के मौके पर आबकारी अमले ने शराब माफियाओं के एक और ठिकाने पर दबिश दी है, जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है. हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले आरोपी जरूर मौके से फरार हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि सागर ताल रोड स्थित शील नगर में जमुना बाई गार्डन के सामने बने एक खाली मकान में अवैध शराब बनाई जा रही है, जिसकी तस्दीक होने पर आबकारी विभाग ने संबंधित मकान पर छापामार कार्रवाई की.
जब शीलनगर के खाली मकान के कमरों की तलाशी ली गई तो आबकारी अमले ने शराब की पैकिंग करने वाले सामान, शराब के रैपर, ढक्कन और खाली बोतल के अलावा 6 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.
![Illegal liquor factory busted in vacant house in Gwalior Sheelnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10393009_thumb.jpg)
हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी फरार हो चुके थे, लेकिन आस-पड़ोस से पूछताछ में मकान के संबंध में गुड्डी बाई और उसके बेटे निक्की राय का नाम सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.