ETV Bharat / state

खाली मकान में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़

ग्वालियर शीलनगर के खाली मकान में खाली मकान में अवैध देशी शराब बनाने का भांडाफोड हुआ है, जहां से भारी मात्र में पैकिंग करने वाले सामान, शराब के रैपर, ढक्कन और खाली बोतल के अलावा 6 पेटी अवैध शराब जबत हुई है.

Illegal liquor factory busted in vacant house in Gwalior Sheelnagar
अवैध शराब फैक्ट्री
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 1:45 AM IST

Updated : Jan 27, 2021, 6:10 AM IST

ग्वालियर। मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग का अमला अब लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार गणतंत्र दिवस के मौके पर आबकारी अमले ने शराब माफियाओं के एक और ठिकाने पर दबिश दी है, जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है. हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले आरोपी जरूर मौके से फरार हो गए हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि सागर ताल रोड स्थित शील नगर में जमुना बाई गार्डन के सामने बने एक खाली मकान में अवैध शराब बनाई जा रही है, जिसकी तस्दीक होने पर आबकारी विभाग ने संबंधित मकान पर छापामार कार्रवाई की.

जब शीलनगर के खाली मकान के कमरों की तलाशी ली गई तो आबकारी अमले ने शराब की पैकिंग करने वाले सामान, शराब के रैपर, ढक्कन और खाली बोतल के अलावा 6 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.

Illegal liquor factory busted in vacant house in Gwalior Sheelnagar
अवैध शराब फैक्ट्री

हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी फरार हो चुके थे, लेकिन आस-पड़ोस से पूछताछ में मकान के संबंध में गुड्डी बाई और उसके बेटे निक्की राय का नाम सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ग्वालियर। मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद हरकत में आया आबकारी विभाग का अमला अब लगातार अवैध शराब पर कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है. मंगलवार गणतंत्र दिवस के मौके पर आबकारी अमले ने शराब माफियाओं के एक और ठिकाने पर दबिश दी है, जहां से भारी मात्रा में देसी शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है. हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले आरोपी जरूर मौके से फरार हो गए हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री का भांडाफोड़

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी, कि सागर ताल रोड स्थित शील नगर में जमुना बाई गार्डन के सामने बने एक खाली मकान में अवैध शराब बनाई जा रही है, जिसकी तस्दीक होने पर आबकारी विभाग ने संबंधित मकान पर छापामार कार्रवाई की.

जब शीलनगर के खाली मकान के कमरों की तलाशी ली गई तो आबकारी अमले ने शराब की पैकिंग करने वाले सामान, शराब के रैपर, ढक्कन और खाली बोतल के अलावा 6 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है.

Illegal liquor factory busted in vacant house in Gwalior Sheelnagar
अवैध शराब फैक्ट्री

हालांकि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी फरार हो चुके थे, लेकिन आस-पड़ोस से पूछताछ में मकान के संबंध में गुड्डी बाई और उसके बेटे निक्की राय का नाम सामने आया है, फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 6:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.