ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस के बेरहम चेहरे ने वरिष्ठ अधिकारियों को मुसीबत में डाल दिया है. जहां आला अफसर जनता के बीच पुलिस की बेहतर छवि बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं कुछ उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी उनके प्रयासों को पलीता लगा रहे हैं. ग्वालियर पुलिस के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं. जिसके बाद आईजी राजाबाबू सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे नागरिकों के साथ अभद्र व्यवहार न करें.
ग्वालियर पुलिस के कई वीडियो वायरल
बीते दिनों थाटीपुर थाने में पदस्थ आरक्षक राजेश सिंह सिकरवार ने थाने में फरियाद लेकर आए एक युवक को लात-घूंसों से पीटकर भगा दिया था, इसके अलावा इंदरगंज थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान युवकों का पुलिस से विवाद हो गया था, जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने युवक को पीट दिया था. तीसरी घटना ग्वालियर किले के पास टीआई प्रीति भार्गव एक छात्रा से वाहन चेकिंग के दौरान उलझ गईं थी.
इससे पहले बहोड़ापुर थाने में एक पुलिस कर्मचारी टेबल पर सोता नजर आया था, जिसका वीडियो वायरल होने पर खाकी की किरकिरी हुई थी. लगातार हो रहीं ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आईजी राजाबाबू ने पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थियों में आपा न खोने की समझाइश दी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि थीटीपुर थाने में हुई मारपीट की घटना पर कार्रवाई करते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है.