ग्वालियर। सरकारी बिल्डिंग और बिजली के खंबे पर बिना प्रशासन की अनुमति के पोस्टर-बैनर होर्डिंग लगाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. ग्वालियर जिले के मुरार, थाटीपुर और विश्वविद्यालय थाना क्षेत्रों में अज्ञात व नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. जिला प्रशासन और पुलिस ने एफएसटी प्रभारियों की शिकायत पर एक्शन लिया है, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
दअरसल, शहर की पूर्व विधानसभा में बीजेपी, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की रैली और जनसभा का आयोजन हुआ था. इस आयोजन और सभा में उनके कार्यकर्ता और प्रशंसकों ने शासकीय बिल्डिंग और बिजली के खंबों पर पार्टियों के बैनर और होर्डिंग लगा रखे थे. तभी एफएसटी मुरार प्रभारी भूपेंद्र पाल, थाटीपुर क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र पवैया और विश्वविद्यालय प्रभारी सुगर सिंह ने मिलकर नगर निगम की मदाखलत को सूचना देकर बारादरी चौराहे, शहीद गेट, कुम्हारपुरा, चौहान प्याऊ और सिटी सेंटर पर लगे बिना अनुमति के बैनर और होर्डिंग पर कार्रवाई की.
जिसके बाद तीनों एफएसटी प्रभारियों ने मिलकर अपने-अपने थाना क्षेत्र मुरार थाना, थाटीपुर थाना और यूनिवर्सिटी थाने में लिखित शिकायत की. वहीं पुलिस ने इनकी शिकायत पर पांच अज्ञात व्यक्ति और दो नामजद अजय मंगल और रितेश गुप्ता के खिलाफ मध्यप्रदेश संपत्ति निरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इन सभी की तलाश शुरू कर दी है.