ग्वालियर। कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगातार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस परिस्थिति में हर कोई अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है, गरीबों को भोजन उपलब्ध कराना, मास्क बांटना कई समाजसेवी संस्थाएं लोगों को सेनिटाइजर बांट रही हैं. वहीं इस बीच ग्वालियर में हिंदू सेना इससे पीछे नहीं है वह भी अलग तरीके से इस आपदा में समाज सेवा का काम कर रही है.
हिंदू सेना ने बताया कि वह पिछले डेढ़ महीने से लोगों को मास्क लगाने के लिए, हाथों को सेनिटाइज करने और गरीबों को खाना बांटने का काम कर रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो इस बीमारी को हल्के में ले रहे हैं और बिना मास्क लगाए घरों से बाहर धूम रहे हैं. ऐसा कर के वह न सिर्फ खुद की सेहत के साथ बल्की अपने परिवार और बाकि लोगों के साथ भी खिलवाड़ कर रहें है. और उनकी जान को खतरे में डाल रहे हैं, जिसके बाद हिंदू सेना ने कहा कि ऐसे लोगों से पहले निवेदन किया जाएगा की वह मास्क पहने ऐसा नहीं होने पर फिर उन्हें सबक सिखाया जाएगा.
हिंदू सेना ने कहा कि यदि कोई नहीं मानता है तो उस पर लाठी चलाई जाएगी, उनका इसके पीछे तर्क है कि वह पहले हाथ जोड़कर लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने, घरों में रहने, मास्क लगाने की अपील करेंगे. लेकिन अगर कोई प्रशासन के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो हिंदू सेना के लोग लाठी का इस्तेमाल करेंगे.