ग्वालियर। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एसोसिएशन में पंजीकृत करीब 3600 अधिवक्ताओं में से 1200 अधिवक्ताओं को आर्थिक रूप से मदद प्रदान की है. पहले चरण में करीब 250 वकीलों को आर्थिक मदद दी गई है जबकि दूसरे चरण में 900 से ज्यादा वकीलों को आर्थिक मदद मिली है. पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहे लॉकडाउन के कारण वकीलों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. कुछ स्थापित अधिवक्ताओं को छोड़ दें तो अधिकांश वकील सामान्य रुप से कोर्ट न चलने के कारण परेशान है और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.
- वकीलों को आर्थिक मदद
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने ऐसे अधिवक्ताओं की आर्थिक रूप से मदद की है जो लॉकडाउन के कारण आर्थिक रूप से परेशान थे. एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमित वकील जो अस्पतालों में भर्ती थे, उन्हें 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है. इसके साथ ही ऐसे वकील जो कोरोना संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटाइन थे उन्हें एसोसिएशन ने 5 हजार रुपए आर्थिक मदद प्रदान की है. बार एसोसिएशन के मुताबिक, उन्होंने हर तीसरे अधिवक्ता को आर्थिक रुप से मदद दी है.