ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग! स्वास्थ्य विभाग ने 2000 बेड का किया इंतजाम - कोरोना संक्रमित मरीज

ग्वालियर जिले में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 3 सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल बना दिया.

ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग
ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:58 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 9:38 AM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 3 सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल बना दिया है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि फिलहाल, 2000 बिस्तरों की जरुरत है जिन्हें बढ़ाकर 5000 बिस्तर भी किया जा सकता है.

ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग

मरीजों की संख्या बढ़ने पर किया जाएगा भर्ती
इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को फिलहाल उनके घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ने पर कुछ और अस्पतालों में उन्हें भर्ती किया जाएगा. साथ ही दवाओं की कमी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्वालियर में अब तक 18000 मरीज संक्रमित
वहीं दूसरी ओर, मुरार जिला अस्पताल में 1 अप्रैल से ओपीडी बंद कर दी जाएगी. जिसके चलते वहां मरीजों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के अलावा सुपर स्पेशलिटी एवं जिला अस्पताल में फिलहाल 49 मरीज भर्ती हैं. फिलहाल, कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए गए हैं लेकिन उन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा है. वहीं ग्वालियर में अब तक लगभग 18000 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने 3 सरकारी अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल बना दिया है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने दावा किया है कि फिलहाल, 2000 बिस्तरों की जरुरत है जिन्हें बढ़ाकर 5000 बिस्तर भी किया जा सकता है.

ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग

मरीजों की संख्या बढ़ने पर किया जाएगा भर्ती
इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों को फिलहाल उनके घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ने पर कुछ और अस्पतालों में उन्हें भर्ती किया जाएगा. साथ ही दवाओं की कमी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ग्वालियर में अब तक 18000 मरीज संक्रमित
वहीं दूसरी ओर, मुरार जिला अस्पताल में 1 अप्रैल से ओपीडी बंद कर दी जाएगी. जिसके चलते वहां मरीजों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. स्थानीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के अलावा सुपर स्पेशलिटी एवं जिला अस्पताल में फिलहाल 49 मरीज भर्ती हैं. फिलहाल, कंटेनमेंट जोन नहीं बनाए गए हैं लेकिन उन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा है. वहीं ग्वालियर में अब तक लगभग 18000 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।

Last Updated : Apr 1, 2021, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.