ETV Bharat / state

जीत का दावा! कर्नाटक के नतीजे पर बोले केंद्रीय मंत्री, भाजपा ने अच्छी मेहनत की है, हम सरकार बनाने में सफल होंगे - एमपी हिंदी न्यूज

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक चुनाव में बहुमत के साथ भाजपा की जीत का दावा किया है. वहीं चीतों की मौत और उनके शिफ्टिंग की चर्चाओं पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसा नहीं है, स्वाभाविक रूप से मृत्यु किसी की भी होती है उसके अपने कारण होते हैं.

narendra singh tomar visit gwalior
मंत्री तोमर ने किया कर्नाटक में जीत का दावा
author img

By

Published : May 13, 2023, 10:08 AM IST

ग्वालियर। शुक्रवार की रात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''कर्नाटक के रिजल्ट का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी मेहनत की है, इसलिए पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी.'' उन्होंने कहा कि ''आज परिणाम आ रहे हैं और बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि हमारी ही सरकार बन रही है. ''

लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत 2024 में कांग्रेस के दरवाजे खोलेगी" इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा ''किसी भी रिजल्ट से आगे के चुनाव का अंदाजा लगाना यह तो दिवास्वप्न है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन 2024 क्लीयर है यह भारत की जनता कह रही है.'' वहीं, चीतों की मौत और उनके शिफ्टिंग की चर्चाओं पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''ऐसा नहीं है, स्वाभाविक रूप से मृत्यु किसी की भी होती है उसके अपने कारण होते हैं. बीमारी है परिस्थितियां हैं, डॉक्टर लोग उस पर ध्यान दे रहे हैं, वन विभाग के लोग चिंता कर रहे हैं.''

सचिन पायलट पर किया तंज: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर बोले '' सचिन पायलट को इसलिए ऐसा लग रहा है की बीजेपी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है, क्योंकि सचिन पायलट भी विपक्ष की भूमिका ही निभा रहे हैं.'' कमलनाथ के अंचल के दौरे पर नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा और कहा कि आने दो मध्यप्रदेश में सबको आने जाने का अधिकार है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे मंत्री तोमर: गोरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शुक्रवार रात 11:00 बजे दिल्ली से ग्वालियर आए. जहां रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थक कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शनिवार को दिन भर ग्वालियर में रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे और उसके बाद रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ग्वालियर। शुक्रवार की रात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''कर्नाटक के रिजल्ट का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी मेहनत की है, इसलिए पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी.'' उन्होंने कहा कि ''आज परिणाम आ रहे हैं और बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि हमारी ही सरकार बन रही है. ''

लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार: कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत 2024 में कांग्रेस के दरवाजे खोलेगी" इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा ''किसी भी रिजल्ट से आगे के चुनाव का अंदाजा लगाना यह तो दिवास्वप्न है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन 2024 क्लीयर है यह भारत की जनता कह रही है.'' वहीं, चीतों की मौत और उनके शिफ्टिंग की चर्चाओं पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''ऐसा नहीं है, स्वाभाविक रूप से मृत्यु किसी की भी होती है उसके अपने कारण होते हैं. बीमारी है परिस्थितियां हैं, डॉक्टर लोग उस पर ध्यान दे रहे हैं, वन विभाग के लोग चिंता कर रहे हैं.''

सचिन पायलट पर किया तंज: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा था कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर बोले '' सचिन पायलट को इसलिए ऐसा लग रहा है की बीजेपी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है, क्योंकि सचिन पायलट भी विपक्ष की भूमिका ही निभा रहे हैं.'' कमलनाथ के अंचल के दौरे पर नरेंद्र सिंह तोमर ने तंज कसा और कहा कि आने दो मध्यप्रदेश में सबको आने जाने का अधिकार है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे मंत्री तोमर: गोरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शुक्रवार रात 11:00 बजे दिल्ली से ग्वालियर आए. जहां रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थक कार्यकर्ता और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शनिवार को दिन भर ग्वालियर में रहेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उसके बाद केंद्रीय मंत्री तोमर अपने संसदीय क्षेत्र मुरैना पहुंचेंगे, जहां पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे और उसके बाद रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.