ETV Bharat / state

बोलेरो पर मौत भारी! पिता की जरा सी डांट बर्दाश्त नहीं कर पाया बेटा, कर ली खुदकुशी - ग्वालियर युवक ने खुदकुशी

Gwalior Suicide Case: ग्वालियर में पिता की डांट से नाराज एक युवक ने खुदकुशी कर ली. उसका पिता ड्राइवर है और किराए की बोलेरो चलाता है. पिता से बिना पूछे युवक बोलेरो लेकर चला गया था. यह बोलेरो रास्ते में टकरा गई. जब पिता को जानकारी लगी तो वह बेटे को डांट दिया था.

Gwalior Suicide Case
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 6:06 PM IST

ग्वालियर पिता की डांट से नाराज युवक

ग्वालियर। जिले में पिता की डांट के बाद गुस्से में युवक ने आत्म हत्या कर ली. यह घटना मुरार इलाके के आर्य नगर की बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. युवक के पिता मुकेश गुर्जर किसी सरकारी विभाग से अनुबंधित वाहन को चलाते हैं. रात में वह वाहन को घर ले आते थे. उनका बेटा अजय पिता को बिना बताए बोलेरो चलाने के लिए ले गया, लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. जिससे बोलेरो के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे.

जमकर डांटा था पिता: बताया गया कि, रात के समय अजय ने चुपचाप से गाड़ी खड़ी कर दी थी. सुबह जब पिता ने अपनी बोलेरो की हालत देखी तो उन्होंने अजय से इसके बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि, रात में उससे एक्सीडेंट हो गया था. इस पर पिता ने उसे जमकर डांटा. पिता की डांट से गुस्साए युवक ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों को जैसे जानकारी लगी तुरंत अजय को मुरार जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

Gwalior Rape Case आठ महीने बाद दुष्कर्मी युवक गिरफ्तार, बदनामी के डर से किशोरी ने कर ली थी आत्महत्या

शौकीन मिजाज था युवक: मुरार पुलिस ने इस मामले में मृतक अजय गुर्जर के पिता मुकेश गुर्जर की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पता यह भी चला है कि मृतक अजय उर्फ आशु शौकीन मिजाज था वह नए-नए वाहनों के साथ अपने फोटो शेयर करता था. उसे कार जीप चलाने का भी शौक था, लेकिन पिता की अनुबंधित बोलेरो कार को चलाना उसे भारी पड़ा.अब पिता को अफसोस हो रहा है कि, उन्होंने थोड़े से नुकसान के पीछे अपने बेटे को खो दिया.

ग्वालियर पिता की डांट से नाराज युवक

ग्वालियर। जिले में पिता की डांट के बाद गुस्से में युवक ने आत्म हत्या कर ली. यह घटना मुरार इलाके के आर्य नगर की बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. युवक के पिता मुकेश गुर्जर किसी सरकारी विभाग से अनुबंधित वाहन को चलाते हैं. रात में वह वाहन को घर ले आते थे. उनका बेटा अजय पिता को बिना बताए बोलेरो चलाने के लिए ले गया, लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. जिससे बोलेरो के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे.

जमकर डांटा था पिता: बताया गया कि, रात के समय अजय ने चुपचाप से गाड़ी खड़ी कर दी थी. सुबह जब पिता ने अपनी बोलेरो की हालत देखी तो उन्होंने अजय से इसके बारे में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अजय ने बताया कि, रात में उससे एक्सीडेंट हो गया था. इस पर पिता ने उसे जमकर डांटा. पिता की डांट से गुस्साए युवक ने आत्महत्या कर ली. परिवार के लोगों को जैसे जानकारी लगी तुरंत अजय को मुरार जिला अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.

Gwalior Rape Case आठ महीने बाद दुष्कर्मी युवक गिरफ्तार, बदनामी के डर से किशोरी ने कर ली थी आत्महत्या

शौकीन मिजाज था युवक: मुरार पुलिस ने इस मामले में मृतक अजय गुर्जर के पिता मुकेश गुर्जर की शिकायत पर मर्ग कायम कर लिया है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पता यह भी चला है कि मृतक अजय उर्फ आशु शौकीन मिजाज था वह नए-नए वाहनों के साथ अपने फोटो शेयर करता था. उसे कार जीप चलाने का भी शौक था, लेकिन पिता की अनुबंधित बोलेरो कार को चलाना उसे भारी पड़ा.अब पिता को अफसोस हो रहा है कि, उन्होंने थोड़े से नुकसान के पीछे अपने बेटे को खो दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.