ग्वालियर। लॉकडाउन की वजह से इंग्लैंड के लीड्स शहर में ग्वालियर का एक युवक पिछले दो महीने से फंसा है. कोरोना के कहर की वजह से यूनिवर्सिटी दो महीने से बंद है और साथ साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र भी अपने घर जा चुके हैं, जिसके चलते युवक अकेला है. कोई मदद करने वाला भी नहीं है. इस पर युवक ने वीडियो जारी कर अपनी पीड़ा बताई है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उसे भारत लाने की गुहार लगाई है.
छात्र का नाम चिराग इसरानी है, जो ग्वालियर की समाधिया कॉलोनी का रहने वाला है. छात्र ने अपना यह वीडियो अपने पिता को वाट्सएप पर भेजा था.बता दें कि चिराग इसरानी करीब आठ महीने पहले एमबीए की पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड देश के लीड्स शहर गया था, तभी से वहीं है. कोविड-19 की वजह से करीब दो महीने से यूनिवर्सिटी बंद है. यहां लॉकडाउन की वजह से वो एक कमरे में बंद है. युवक द्वारा भेजे गए वीडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद को अपने घर सुरक्षित पहुंचाने की गुहार लगाई है. लॉकडाउन से तमाम लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं, खासकर उनकी जो अपने घरों से दूर हैं और अकेले हैं.