ग्वालियर। छात्रा अपनी सहेली के साथ घूमने निकली तो आरोपी उसे बहाला-फुसलाकर जंगल में ले गए, जहां एक युवक ने उसके साथ रेप किया. छात्रा को जंगल में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. किसी प्रकार छात्रा आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची. बदनामी और दहशत के कारण 5 दिन तक पीड़िता का परिवार अंदर ही अंदर घुटता रहा. बाद में जब समाज के लोगों ने समझाया तो 4 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया. सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. Gwalior Student Rape
भरोसे में लेकर जंगल ले गए : पुलिस के अनुसार ये वारदात ग्वालियर में विलौआ थाना क्षेत्र की है. गांव में रहने वाली 10 वीं कक्षा की छात्रा का दूसरे दिन स्कूल में टेस्ट था. वह अपने घर में पढ़ रही थी. सहेली के साथ घूमने निकली तो इसी दौरान उसे शिवराज और सुमित गुर्जर मिल गए. पीड़िता को भरोसे में लेकर दोनों युवक छात्रा को साथ ले गए और इस दौरान उसकी सहेली अपने घर वापस लौट गई. इसके बाद आरोपी उसे जंगल में ले गए जहां सुमित ने उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. छात्रा को बंधक बनाकर रखा गया, उसके साथ मारपीट की गई. Gwalior Student Rape
संभावित ठिकानों पर दबिश : छात्रा जब 12 घंटे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. उसे गांव में तलाशा गया. हकीकत सामने आने पर उसके समाज के लोग उग्र हो गए और तनाव के हालात पैदा हो गए. इसके बाद दबाव बढ़ने पर आरोपियों ने छात्रा को धमकी देकर छोड़ा. छात्रा के वापस लौटने के बाद परिजन शांत हो गए. बदनामी और डर की वजह से अंदर ही अंदर घुटते रहे. बाद में जब समाज के लोगों ने समझाया और हौसला बढ़ाया. तब कहीं चारों आरोपियों के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर देहात निरंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस फरार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. Gwalior Student Rape