ETV Bharat / state

रेत माफिया की TI को कुचलने की कोशिश, 'खाकी' की पिस्टल 'लोड'

मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अब एक विशेष प्रकार का अभियान चलाएंगी. एसपी अमित सांघी ने बताया कि ग्वालियर और मुरैना पुलिस माफियाओं के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई करेगी.

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 2:46 PM IST

Joint campaign will run against sand mafias
रेत माफियाओं के खिलाफ चलेगा जॉइंट अभियान

ग्वालियर। पुलिस टीम पर रेत माफियाओं के द्वारा फायरिंग करने और एक थाना प्रभारी को कुचलने का प्रयास के बाद पुलिस अब सर्तक हो गई है. आरोपियों द्वारा हमला करने के मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है. ग्वालियर पुलिस और मुरैना जिले की पुलिस के साथ मिलकर अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ जॉइंट अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में प्रशासन, पुलिस के साथ साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद होंगे. जिससे अवैध रेत का परिवहन कर रहे माफियाओं पर लगाम लगाया जा सके.

रेत माफियाओं के खिलाफ चलेगा जॉइंट अभियान
रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तारदरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित आज सुबह चंबल की अवैध रेत का परिवहन होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह के साथ टीम पहुंची थी. जहां रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर हमला कर दिया था और थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने एक गड्डे में कूद कर अपनी जान बचाई थी. इससे वह घायल हो गए. घायल थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी लगते ही ग्वालियर एसपी अमित सांघी भी मौके पर जा पहुंचे. जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया. वहीं एसपी अमित सांघी ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. अभी तक इस हमले में शामिल 8 अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनसे दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन सभी ट्रैक्टर ट्रॉली वालों के खिलाफ अलग-अलग 5 एफआईआर के साथ-साथ घायल हुए टीआई सुधीर सिंह कुशवाह की तरफ से एक एफआईआर टोटल 6 एफआईआर आरोपियों के खिलाफ की जा रही है. इस घटना को देखते हुए एसपी ने मुरैना जिले के एसपी से बातचीत कर अब इन रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जल्द ही इस कार्रवाई में प्रशासन के साथ-साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिससे अवैध रूप से चोरी कर रेत का परिवहन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

ग्वालियर। पुलिस टीम पर रेत माफियाओं के द्वारा फायरिंग करने और एक थाना प्रभारी को कुचलने का प्रयास के बाद पुलिस अब सर्तक हो गई है. आरोपियों द्वारा हमला करने के मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने रेत माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है. ग्वालियर पुलिस और मुरैना जिले की पुलिस के साथ मिलकर अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ जॉइंट अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में प्रशासन, पुलिस के साथ साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद होंगे. जिससे अवैध रेत का परिवहन कर रहे माफियाओं पर लगाम लगाया जा सके.

रेत माफियाओं के खिलाफ चलेगा जॉइंट अभियान
रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तारदरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित आज सुबह चंबल की अवैध रेत का परिवहन होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह के साथ टीम पहुंची थी. जहां रेत माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर हमला कर दिया था और थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने एक गड्डे में कूद कर अपनी जान बचाई थी. इससे वह घायल हो गए. घायल थाना प्रभारी को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी लगते ही ग्वालियर एसपी अमित सांघी भी मौके पर जा पहुंचे. जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया. वहीं एसपी अमित सांघी ने बताया कि घटना के दौरान पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है. अभी तक इस हमले में शामिल 8 अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनसे दो देसी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इन सभी ट्रैक्टर ट्रॉली वालों के खिलाफ अलग-अलग 5 एफआईआर के साथ-साथ घायल हुए टीआई सुधीर सिंह कुशवाह की तरफ से एक एफआईआर टोटल 6 एफआईआर आरोपियों के खिलाफ की जा रही है. इस घटना को देखते हुए एसपी ने मुरैना जिले के एसपी से बातचीत कर अब इन रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जल्द ही इस कार्रवाई में प्रशासन के साथ-साथ माइनिंग विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिससे अवैध रूप से चोरी कर रेत का परिवहन करने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

Last Updated : Feb 6, 2021, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.