ETV Bharat / state

Gwalior Robbery Case गल्ला कारोबारी को लूटने वाले भिंड से गिरफ्तार, अब तक 26 लाख रुपए समेत कई जरूरी सामान बरामद - ग्वालियर डकैती कांड

ग्वालियर गल्ला कारोबारी से 35 लाख लूटने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, हालांकि 1 आरोपी अभी भी फरार है. (Gwalior Robbery Case) फिलहाल पुलिस ने आरोपियो से 26 लाख रुपये, पिस्तौल और बाइक भी बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:49 AM IST

ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में पिछले पखवाड़े हुई सनसनीखेज 35 लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, गोली चला कर गल्ला कारोबारी को लूटने वाले दो मुख्य आरोपियों को भिंड के मौ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपए की नगदी सहित मोटरसाइकिल और देसी तमंचा भी बरामद किया गया है. बता दें कि इस मामले में टोटल 8 अपराधी शामिल थे, जिनमें 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Gwalior Robbery Case
गल्ला कारोबारी को लूटने वाले भिंड से गिरफ्तार

क्या है मामला: शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमित सांघी ने बताया कि, "22 नवंबर को डबरा थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर (Gwalior Robbery Case) दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी पर गोलियां चला कर बाइक सवार तीन बदमाश सेवक राम बजाज से उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिए थे. जब वह अपने साथी जगन के साथ एचडीएफसी से यह 35 लाख रुपए की रकम निकालकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोका और फायर करने के बाद ये रकम लूट ली. इस घटना का सीसीटीवी कैमरे में वाक्या भी रिकॉर्ड हुआ था, पुलिस ने लगभग ग्वालियर से डबरा के बीच सौ घंटों की सीसीटीवी फुटेज चेक की थी, जिसके जरिए पुलिस को बदमाशों का क्लू मिला. इस मामले में एक अन्य कारोबारी के मुनीम इन बदमाशों को टिप दी थी, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इन बदमाशों ने दो अन्य लूटों का भी खुलासा किया है, जिसमें इन बदमाशों ने पिछोर में व्यापारी को लूटा था और चीनौर में फाइनेंस कंपनी के एक मुलाजिम के साथ भी लूट की थी. इसके अलावा घाटीगांव में एक कार भी लूटना भी बदमाशों ने स्वीकार किया है, भिंड के मौ से गिरफ्तार बदमाशों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है."

Gwalior Loot Case गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट का खुलासा, 100 घंटे की CCTV फुटेज में पुलिस को मिला सुराग

लूट की 26 लाख की रकम बरामद: लूट की रकम में से पुलिस ने लगभग 26 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद कर ली है, इस मामले में 5 लाख से ज्यादा की रकम के साथ एक आरोपी को डबरा पुलिस द्वारा 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है.

ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में पिछले पखवाड़े हुई सनसनीखेज 35 लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, गोली चला कर गल्ला कारोबारी को लूटने वाले दो मुख्य आरोपियों को भिंड के मौ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपए की नगदी सहित मोटरसाइकिल और देसी तमंचा भी बरामद किया गया है. बता दें कि इस मामले में टोटल 8 अपराधी शामिल थे, जिनमें 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Gwalior Robbery Case
गल्ला कारोबारी को लूटने वाले भिंड से गिरफ्तार

क्या है मामला: शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमित सांघी ने बताया कि, "22 नवंबर को डबरा थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर (Gwalior Robbery Case) दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी पर गोलियां चला कर बाइक सवार तीन बदमाश सेवक राम बजाज से उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिए थे. जब वह अपने साथी जगन के साथ एचडीएफसी से यह 35 लाख रुपए की रकम निकालकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोका और फायर करने के बाद ये रकम लूट ली. इस घटना का सीसीटीवी कैमरे में वाक्या भी रिकॉर्ड हुआ था, पुलिस ने लगभग ग्वालियर से डबरा के बीच सौ घंटों की सीसीटीवी फुटेज चेक की थी, जिसके जरिए पुलिस को बदमाशों का क्लू मिला. इस मामले में एक अन्य कारोबारी के मुनीम इन बदमाशों को टिप दी थी, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इन बदमाशों ने दो अन्य लूटों का भी खुलासा किया है, जिसमें इन बदमाशों ने पिछोर में व्यापारी को लूटा था और चीनौर में फाइनेंस कंपनी के एक मुलाजिम के साथ भी लूट की थी. इसके अलावा घाटीगांव में एक कार भी लूटना भी बदमाशों ने स्वीकार किया है, भिंड के मौ से गिरफ्तार बदमाशों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है."

Gwalior Loot Case गल्ला व्यापारी से 35 लाख की लूट का खुलासा, 100 घंटे की CCTV फुटेज में पुलिस को मिला सुराग

लूट की 26 लाख की रकम बरामद: लूट की रकम में से पुलिस ने लगभग 26 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद कर ली है, इस मामले में 5 लाख से ज्यादा की रकम के साथ एक आरोपी को डबरा पुलिस द्वारा 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.