ग्वालियर। जिले के डबरा कस्बे में पिछले पखवाड़े हुई सनसनीखेज 35 लाख की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, गोली चला कर गल्ला कारोबारी को लूटने वाले दो मुख्य आरोपियों को भिंड के मौ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से 14 लाख रुपए की नगदी सहित मोटरसाइकिल और देसी तमंचा भी बरामद किया गया है. बता दें कि इस मामले में टोटल 8 अपराधी शामिल थे, जिनमें 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे एक अन्य आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है मामला: शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमित सांघी ने बताया कि, "22 नवंबर को डबरा थाना क्षेत्र के ठाकुर बाबा रोड पर (Gwalior Robbery Case) दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी पर गोलियां चला कर बाइक सवार तीन बदमाश सेवक राम बजाज से उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिए थे. जब वह अपने साथी जगन के साथ एचडीएफसी से यह 35 लाख रुपए की रकम निकालकर अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए रोका और फायर करने के बाद ये रकम लूट ली. इस घटना का सीसीटीवी कैमरे में वाक्या भी रिकॉर्ड हुआ था, पुलिस ने लगभग ग्वालियर से डबरा के बीच सौ घंटों की सीसीटीवी फुटेज चेक की थी, जिसके जरिए पुलिस को बदमाशों का क्लू मिला. इस मामले में एक अन्य कारोबारी के मुनीम इन बदमाशों को टिप दी थी, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इन बदमाशों ने दो अन्य लूटों का भी खुलासा किया है, जिसमें इन बदमाशों ने पिछोर में व्यापारी को लूटा था और चीनौर में फाइनेंस कंपनी के एक मुलाजिम के साथ भी लूट की थी. इसके अलावा घाटीगांव में एक कार भी लूटना भी बदमाशों ने स्वीकार किया है, भिंड के मौ से गिरफ्तार बदमाशों को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है."
लूट की 26 लाख की रकम बरामद: लूट की रकम में से पुलिस ने लगभग 26 लाख से ज्यादा की रकम भी बरामद कर ली है, इस मामले में 5 लाख से ज्यादा की रकम के साथ एक आरोपी को डबरा पुलिस द्वारा 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया है.