ग्वालियर। ग्वालियर में चुनाव प्रचार अभियान अब पूरे शबाब पर है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंचल में थे तो गुरुवार को मध्यप्रदेश सहित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सिने स्टार राजबब्बर ग्वालियर में बैठकें, चुनावी सभाएं लेंगे और रोड शो करेंगे. गुरुवार शाम को ग्वालियर में पूरी तरह से चुनावी रोशनी में जगमगाती नजर आएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शाम को ग्वालियर जिले में मैराथन चुनावी सभाएं करेंगे. वह डबरा और भितरवार में सभाएं लेने के बाद रात को ग्वालियर आएंगे और यहां 8 बजे ग्वालियर दक्षिण के गोल पहाड़िया पर और 9 बजे ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी पर चुनावी सभाएं करेंगे.
आप प्रत्याशियों के लिए रोड शो : वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र के इंदरगढ़ में आप प्रत्याशी के समर्थन में सभा लेंगे. इसके बाद मुरैना पहुंचकर भी सभा करेंगे. शाम 5 बजे दोनों ग्वालियर आ जाएंगे और आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में हजीरा चौराहे से किला गेट तक रोड शो करेंगे. ग्वालियर विधानसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफ़ाइल है. यहां से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मैदान में हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
राजब्बर व दिग्विजय सिंह भी आएंगे : सिने स्टार और यूपी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी शाम को ग्वालियर पहुंच जाएंगे. वह मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगे और रात्रि को ग्वालियर पहुंचकर बहोड़ापुर और मुरार में सभाएं करेंगे. वह रात को ग्वालियर में ही रुकेंगे और 10 नवम्बर को डबरा पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए सभा करेंगे. इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को ग्वालियर आये थे. अब गुरुवार को फिर यहां आ रहे है. वह शाम को ग्वालियर आएंगे और ग्वालियर और दक्षिण के बॉर्डर पर स्थित गिरवाई में एक मेरिज गार्डन में कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे.