ETV Bharat / state

जेल में हुई गहरी दोस्ती, पैरोल पर छूटकर आए अपराधी ने दोस्त की पत्नी के साथ की हैवानियत - निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Gwalior Rape Case: ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पैरोल पर छूटकर आए एक कैदी ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. दरअसल पीड़िता का पति जेल में बंद है. पीड़िता का पति और रेप का आरोपी एक ही बैरक में सजा काट रहे हैं. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और इसी बात का फायदा उठाकर युवक ने दोस्त की पत्नी को हवस का शिकार बनाया.

prisoner released on parole and raped
ग्वालियर में कैदी ने किया महिला से रेप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 1:16 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 1:27 PM IST

निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें जेल से पैरोल पर छूट कर आये एक बदमाश ने दोस्त की पत्नी के साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता महाराजा पुरा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

हत्या के केस में जेल में बंद है महिला का पति: जानकारी के अनुसार, भिंड जिले की रहने वाली 37 साल एक महिला महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसके पति बीते एक साल से हत्या के एक केस में ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बन्द है. वहीं हत्या के एक मामले में सजा काट रहे आरोपी बंदी से उसके पति की दोस्ती हो गई थी. दोनों जेल की एक ही बैरक में रहकर सजा काट रहे हैं. बातचीत के दौरान आरोपी को पता चल गया कि साथी बंदी की पत्नी दीन दयाल नगर में रहती है.

जेल में पति को मारने की दी धमकी: आरोपी कुछ समय के लिए जेल से पैरोल पर छूटकर बाहर आया. इसी दौरान वह दीनदयाल नगर में अपने साथी बंदी के घर पहुंच गया. उसने बताया कि वह और उसके पति साथ ही सजा काट रहे हैं. भरोसा दिलाने के लिए उसने अपना बैरक नम्बर भी बताया. इसके बाद आरोपी जेल चला गया. एक बार फिर आरोपी पैरोल पर छूटा तो महिला के घर पहुंच गया. इस बार महिला ने आने की वजह पूछी तो धमकाने लगा और बोला कि जेल में वह तुम्हारे पति का कुछ भी कर सकता है.

Also Read:

जेल से बाहर आकर महिला से रेप: आरोपी ने महिला के दोनों बच्चों को जानसे मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कर किया. इसके बाद पीड़ित महिला महाराजपुरा थाने पहुंची और शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि ''महिला ने कैदी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी अभी जेल में बन्द है इसलिए न्यायालय की मदद से उसे पूछताछ के लिए लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.''

निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें जेल से पैरोल पर छूट कर आये एक बदमाश ने दोस्त की पत्नी के साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद पीड़िता महाराजा पुरा थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

हत्या के केस में जेल में बंद है महिला का पति: जानकारी के अनुसार, भिंड जिले की रहने वाली 37 साल एक महिला महाराजपुरा थाना इलाके के दीनदयाल नगर में अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसके पति बीते एक साल से हत्या के एक केस में ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बन्द है. वहीं हत्या के एक मामले में सजा काट रहे आरोपी बंदी से उसके पति की दोस्ती हो गई थी. दोनों जेल की एक ही बैरक में रहकर सजा काट रहे हैं. बातचीत के दौरान आरोपी को पता चल गया कि साथी बंदी की पत्नी दीन दयाल नगर में रहती है.

जेल में पति को मारने की दी धमकी: आरोपी कुछ समय के लिए जेल से पैरोल पर छूटकर बाहर आया. इसी दौरान वह दीनदयाल नगर में अपने साथी बंदी के घर पहुंच गया. उसने बताया कि वह और उसके पति साथ ही सजा काट रहे हैं. भरोसा दिलाने के लिए उसने अपना बैरक नम्बर भी बताया. इसके बाद आरोपी जेल चला गया. एक बार फिर आरोपी पैरोल पर छूटा तो महिला के घर पहुंच गया. इस बार महिला ने आने की वजह पूछी तो धमकाने लगा और बोला कि जेल में वह तुम्हारे पति का कुछ भी कर सकता है.

Also Read:

जेल से बाहर आकर महिला से रेप: आरोपी ने महिला के दोनों बच्चों को जानसे मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कर किया. इसके बाद पीड़ित महिला महाराजपुरा थाने पहुंची और शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि ''महिला ने कैदी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है. आरोपी अभी जेल में बन्द है इसलिए न्यायालय की मदद से उसे पूछताछ के लिए लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.''

Last Updated : Dec 6, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.