ग्वालियर। पुलिस ने साइंस कॉलेज के पास हुए मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी अमित सांघी ने खुलासा किया है कि हत्या पैसों के लेने के चलते हुई है. दरसअल झांसी रोड थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात 8 बजे सूचना मिली थी कि साइंस कॉलेज के हॉस्टल रोड पर एक शव पड़ा हुआ है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक का नाम शफीक अहमद है. जो गुब्बारा फाटक का निवासी है. शुरूआती जांच पड़ताल में पता चला कि शफीक को गोली मारी गई है.
एसपी अमित सांघी ने बताया कि मौके से दो प्लेट चाऊमीन की और बीयर की बोतल के साथ-साथ दो गिलास मिले थे जिससे साफ हो गया था कि दो लोगों ने मिलकर पहले शराब पी है और फिर एक शख्स ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश में सीसीटीवी फुटेज देखे गए. संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की गई. साइंस कॉलेज के चौकीदार और कर्मचारियों से घटना के संबंध बातचीत की गई.
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रमोद यादव नाम का शख्स शफीक से लोन के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. तभी पुलिस ने प्रमोद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया. जब प्रमोद से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि प्रमोद और शफीक दोनों ने मिलकर घटना स्थल पर शराब पी.इसी दौरान पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. जब शफीक जाने लगा तो, उसने पीछे से कट्टा निकालकर उसे गोली मार दी और अपनी गाड़ी लेकर भाग गाय. आरोपी से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी प्रमोद यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.