ETV Bharat / state

वाह री एमपी पुलिस! पेशी के बहाने हत्यारोपी को करा रही अय्याशी, खुलासे पर सात सस्पेंड - indore crime news

संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को उसी के पेशी के नाम पर अय्याशी कराने के लिए एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पेशी के बहाने हत्यारोपी को करा रही अय्याशी
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 7:53 PM IST

ग्वालियर। इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को पेशी के नाम पर पुलिसवाले ही अय्याशी करा रहे हैं और खुद भी अय्याशी कर रहे हैं. जिसका खुलासा होने पर एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी सुरक्षा को ताक पर रख अरोपी को निजी वाहन से पेशी पर देहरादून ले गये और वापसी में मसूरी के एक होटल में रुके, जहां पुलिसवालों ने आरोपी को उसकी महिला मित्र से भी मिलवाया, इस दौरान ये सब दो दिन तक होटल में रुके रहे, जहां सबके लिए शराब से लेकर शबाब तक का इंतजाम किया गया था.

वाह री एमपी पुलिस !


16 जून को आरोपी रोहित शेट्टी को देहरादून पेशी पर ले जाने के लिए रोजनामचा में रवानगी अंकित कर दी गई थी, जिसके लिए जेल वारंट भी तामील कर लिया गया था और उसे खर्च भी किया गया. पर आरोपी को ट्रेन से न ले जाकर पुलिसकर्मी आरोपी के खर्च पर कार से देहरादून ले गये और वापसी में उसे मसूरी के एक होटल में रोका, जहां दो दिन तक आरोपी ने रुककर अय्याशी की.

कैसे हुआ खुलासा?
18 जून को वापस आते समय होटल के स्टाफ से पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. होटल स्टाफ को इनके फर्जी पुलिस होने का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद एसआई महावीर सिंह ने इनकी गाड़ी चेक पोस्ट पर रोकी, पुलिसकर्मियों ने आरआई देवेंद्र यादव से एसआई की बात कराई और उसके बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गए. आरआई ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना को छिपा लिया. देहरादून पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी, इस बीच 8 जुलाई को फिर से रोहित सेठी को निजी वाहन से पेशी ले जाया गया, जिसकी भनक एसपी को लग गई और उन्होंने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया.

रोहित सेठी पर है हत्या का आरोप
16 जनवरी 2019 को इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंदौर पुलिस ने इसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार गैंगस्टर ने खुलासा किया कि संदीप की हत्या की सुपारी रोहित सेठी ने दी थी. जांच में सामने आया कि रोहित का केबल कारोबार को लेकर संदीप से 19 करोड़ का लेनदेन था.


रोहित का ग्वालियर-देहरादून कनेक्शन
इंदौर पुलिस ने रोहित को देहरादून से गिरफ्तार किया था. जून में रोहित को इंदौर से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ही उसे देहरादून पेशी पर ले जाती थी.

ग्वालियर। इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को पेशी के नाम पर पुलिसवाले ही अय्याशी करा रहे हैं और खुद भी अय्याशी कर रहे हैं. जिसका खुलासा होने पर एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिसकर्मी सुरक्षा को ताक पर रख अरोपी को निजी वाहन से पेशी पर देहरादून ले गये और वापसी में मसूरी के एक होटल में रुके, जहां पुलिसवालों ने आरोपी को उसकी महिला मित्र से भी मिलवाया, इस दौरान ये सब दो दिन तक होटल में रुके रहे, जहां सबके लिए शराब से लेकर शबाब तक का इंतजाम किया गया था.

वाह री एमपी पुलिस !


16 जून को आरोपी रोहित शेट्टी को देहरादून पेशी पर ले जाने के लिए रोजनामचा में रवानगी अंकित कर दी गई थी, जिसके लिए जेल वारंट भी तामील कर लिया गया था और उसे खर्च भी किया गया. पर आरोपी को ट्रेन से न ले जाकर पुलिसकर्मी आरोपी के खर्च पर कार से देहरादून ले गये और वापसी में उसे मसूरी के एक होटल में रोका, जहां दो दिन तक आरोपी ने रुककर अय्याशी की.

कैसे हुआ खुलासा?
18 जून को वापस आते समय होटल के स्टाफ से पुलिसकर्मियों का झगड़ा हो गया. होटल स्टाफ को इनके फर्जी पुलिस होने का शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी. जिसके बाद एसआई महावीर सिंह ने इनकी गाड़ी चेक पोस्ट पर रोकी, पुलिसकर्मियों ने आरआई देवेंद्र यादव से एसआई की बात कराई और उसके बाद गाड़ी छोड़ फरार हो गए. आरआई ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना को छिपा लिया. देहरादून पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी, इस बीच 8 जुलाई को फिर से रोहित सेठी को निजी वाहन से पेशी ले जाया गया, जिसकी भनक एसपी को लग गई और उन्होंने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया.

रोहित सेठी पर है हत्या का आरोप
16 जनवरी 2019 को इंदौर के केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इंदौर पुलिस ने इसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार गैंगस्टर ने खुलासा किया कि संदीप की हत्या की सुपारी रोहित सेठी ने दी थी. जांच में सामने आया कि रोहित का केबल कारोबार को लेकर संदीप से 19 करोड़ का लेनदेन था.


रोहित का ग्वालियर-देहरादून कनेक्शन
इंदौर पुलिस ने रोहित को देहरादून से गिरफ्तार किया था. जून में रोहित को इंदौर से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद ग्वालियर पुलिस ही उसे देहरादून पेशी पर ले जाती थी.

Intro:ग्वालियर- इंदौर के बहुचर्चित संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित शेट्टी को ग्वालियर के पुलिसकर्मियों ने मसूरी के होटल में अय्याशी कराने और उसी पेशी पर लग्जरी कार से देहरादून तक ले जाकर उसकी गर्लफ्रेंड आसमां के साथ रुकबाने के मामले में ग्वालियर एसपी ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 16 जून को आरोपी रोहित शेट्टी को देहरादून पेशी पर ले जाने के लिए रोजनामचा में इसकी रवानगी अंकित की गई थी। इसके अनुसार इन्हें ट्रेन में ले जाना था लेकिन यह लोग ट्रेन में ना ले जाकर रोहित के खर्चे पर कार एमपी 07 सीए 4020 से देहरादून ले गए। इसमें से सिपाही अमित पेशी पर गया ही नहीं। पेशी के बाद ग्वालियर न लाकर मसूरी की होटल चिमनी हाउस होटल के रूम नंबर a2,b2 में रुके। इसके साथ ही रोहित की गर्लफ्रेंड आसमा को भी होटल में रुकवाया।18 को वापस आते समय होटल के स्टाफ से झगड़ा हुआ। होटल स्टाफ को फर्जी पुलिस होने का शक हुआ। तो पुलिस से शिकायत की इनकी गाड़ी चेक पोस्ट पर एसआई महावीर सिंह ने रोकी पुलिसकर्मियों ने आरआई देवेंद्र यादव से एसआई की बात कराई। इसके बाद यह गाड़ी छोड़ फरार हो गए।


Body:इस हरकत को आ आर आई ने वरिष्ठ अधिकारियों से छिपाया। 8 जुलाई को फिर से हवलदार त्रबकराव,सिपाही संजय जितेंद्र रोहित सेठी को फिर से निजी गाड़ी से पेशी पर ले गए। जिसको लेकर एसपी ने जांच के आदेश दिए ।जिसमें खुलासा होने के बाद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें इंदौर की केवल कारोबारी संदीप अग्रवाल की हत्या बीच सड़क पर गोलियां मारकर 16 जनवरी 2019 को विजय नगर थाने के पास कर दी गई थी। इंदौर पुलिस ने इसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर सुधाकर राव ने खुलासा किया था कि उसे संदीप की हत्या की सुपारी उसके ही पार्टनर रोहित सेठी ने दी थी।रोहित का केवल कारोबार को लेकर संदीप से 19 करोड़ का लेनदेन था। इसी के चलते उसने संदीप की हत्या कराई थी। इंदौर पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया था।जून में रोहित शेट्टी को इंदौर से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया।इसके बाद ग्वालियर की पुलिसकर्मी उसे देहरादून पेशी पर ले जा रहा था।सुरक्षा को ताक पर रखकर उसे निजी वाहन से ले गए ।उसे निजी होटल में रुकवा कर अय्याशी कराई इसके एवज में रोहित ने पुलिसकर्मियों को आलीशान होटल से लेकर शराब और रुपए तक का इंतजाम कराया।


Conclusion:बाईट - राजा बाबू , आईजी ग्वालियर जोन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.