ग्वालियर। पुलिस ने OLX पर चोरी के मोबाइल बेचने वाले एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं, फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम गठित कर ग्वालियर थाना क्षेत्र के घास मंडी से संदेही विक्रम सिंह राठौर को गिरफ्तार किया.
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 12 मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किए हैं, जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी पेशे से इंजीनियर है और उसने MCA की डिग्री भी की है. आरोपी मोबाइल लेने के बाद उसकी आईएमईआई को चेंज कर देता था.
आरोपी ने बताया कि वह लोगों के मोबाइल लेता था और उन्हें चकमा देकर वहां से निकल जाता था और OLX पर सस्ते दामों बेच दिया करता था. वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर और कई खुलासे हो सकते हैं.