ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ विभिन्न नाको पर चेकिंग कर रही एफएसटी और पुलिस की टीम को तीन संदिग्ध रकम पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. खास बात यह है कि तीनों ही मामलों में रकम के मालिक राशि के बारे में कोई ठोस जानकारी अथवा प्रमाण नहीं दे सके. इस कारण अब एफएसटी टीम ने मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस ने पैसे किए बरामद: पहली कार्रवाई में 50 लाख दूसरी कार्रवाई में 2 लाख और एक अन्य कार्रवाई में 1.90 की रकम बरामद की है. इनमें गिरवाई में लगे चेकिंग पॉइंट पर कार में सवार दो लोगों को चेक किया गया. उनके कब्जे से 50 लाख की रकम बरामद की गई. इसी तरह हजीरा में 1.90 लाख और झांसी रोड में भी 2 लाख की रकम वाहनों से मिली है. सभी रकम धारकों ने निजी काम से अपने पास यह पूंजी होना बताई है, लेकिन इसके संबंध में कोई ठोस प्रमाण उन्होंने नहीं दिए हैं.
आयकर विभाग को पैसे किए सुपुर्द: पहली कार्रवाई थाना क्षेत्र में हुई. यहां एक i20 कार में सवार मनोज कुशवाह और उसके साथी से 50 लाख की रकम मिली है. मौके पर एफएसटी टीम भी पहुंच गई. कार सवार मनोज कुशवाह ने बताया कि उसके साले ने जमीन बेची है. यह सौदा करीब डेढ़ करोड़ में हुआ है. उसके साले के हिस्से में 50 लाख आए हैं. जिसे वह लेकर जा रहा था. इसी तरह झांसी रोड थाना क्षेत्र में हर्षित स्वामी के कब्जे से दो लाख से ज्यादा की रकम बरामद की गई है. वह पेट्रोल पंप पर काम करता है, उसका कहना है कि दिनभर की सेल को लेकर वह जा रहा था. वहीं हजीरा पुलिस ने भी एक लाख 90 हजार की रकम के साथ बीएस यादव को पकड़ा है. वह भी पेट्रोल पंप का कर्मचारी बताया गया है. पुलिस के संबंध में उनके पेट्रोल पंप से रिकॉर्ड और रकम को ले जाने के ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है. फिलहाल तीनों ही मामलों में रकम धारक कोई ठोस जानकारी नहीं दे सके हैं. इस मामले को पुलिस ने आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है.