ETV Bharat / state

Gwalior NSUI Protest : जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के, कुलपति के चैंबर में लगा दिए झंडे - कुलपति के चैंबर में लगा दिए झंडे

ग्वालियर के जीवाजी विश्विद्यालय कैंपस में ABVP के झंडे लगे होने से एनएसयूआई के कार्यकर्ता (Gwalior NSUI Protest) भड़क गए. उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया. NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के कैबिन में घुसकर कुर्सी और मेज पर ABVP के झंडे लगा दिए. कुलसचिव ने समझाने की कोशिश की पर NSUI नेता नहीं माने. विवाद बढ़ता देख कुलसचिव कैबिन छोड़कर भाग निकले. एनएसयूआई की मांग है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन तत्काल एबीवीपी के झंडे हटाएं अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Gwalior NSUI Protest
जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 1:09 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर में एबीवीपी (ABVP) का 55 वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने मध्य प्रांत के 18 जिलों के एबीवीपी नेता, कार्यकर्ता, प्राध्यापक और शिक्षक बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच एनएसयूआई (NSUI) को भनक लगी कि जीवाजी विश्वविद्यालय यानी जेयू कैम्पस को एबीवीपी के झंडो से पाट दिया गया है. इसके बाद संकल्प गोस्वामी की अगुवाई में एनएसयूआई नेता व कार्यकर्ता जेयू कैम्पस पहुंच गए और कुलसचिव डॉ. आर के बघेल के समक्ष नाराजगी जताई.

जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के

कुलसचिव को कैबिन छोड़कर भागना पड़ा : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को कुलसचिव बघेल ने समझाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन एनएसयूआई नेता एबीवीपी के झंडे कैम्पस से तुरंत हटाए जाने की जिद पर अड़े रहे. मामला बिगड़ता देख कुलसचिव चैंबर से चले गए. इसके बाद एनएसयूआई नेताओं ने कुलसचिव के चैंबर में डेरा जमा लिया. इतना ही नहीं कुलसचिव की कुर्सी और मेज पर एबीवीपी के झंडे विरोधस्वरूप लगा दिए गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Gwalior NSUI Protest
जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की नैक रेटिंग गिरी, MP के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का NSUI ने किया ये हाल, देखें वीडियो

विवि प्रबंधन पर मनमानी का आरोप : एनएसयूआई नेताओं ने जेयू प्रबंधन पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओ को जेयू के हॉस्टल में ठहराया गया है, जो अवैधानिक है. वहीं जेयू प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को दे दी. इसके बाद सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नाराज एनएसयूआई नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन एनएसयूआई नेता किसी सूरत में मानने या कुछ भी समझाने को तैयार नहीं थे.

ग्वालियर। ग्वालियर में एबीवीपी (ABVP) का 55 वां प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने मध्य प्रांत के 18 जिलों के एबीवीपी नेता, कार्यकर्ता, प्राध्यापक और शिक्षक बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच एनएसयूआई (NSUI) को भनक लगी कि जीवाजी विश्वविद्यालय यानी जेयू कैम्पस को एबीवीपी के झंडो से पाट दिया गया है. इसके बाद संकल्प गोस्वामी की अगुवाई में एनएसयूआई नेता व कार्यकर्ता जेयू कैम्पस पहुंच गए और कुलसचिव डॉ. आर के बघेल के समक्ष नाराजगी जताई.

जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के

कुलसचिव को कैबिन छोड़कर भागना पड़ा : एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को कुलसचिव बघेल ने समझाने के तमाम प्रयास किए, लेकिन एनएसयूआई नेता एबीवीपी के झंडे कैम्पस से तुरंत हटाए जाने की जिद पर अड़े रहे. मामला बिगड़ता देख कुलसचिव चैंबर से चले गए. इसके बाद एनएसयूआई नेताओं ने कुलसचिव के चैंबर में डेरा जमा लिया. इतना ही नहीं कुलसचिव की कुर्सी और मेज पर एबीवीपी के झंडे विरोधस्वरूप लगा दिए गए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Gwalior NSUI Protest
जीवाजी कैंपस में ABVP के झंडे लगने से NSUI कार्यकर्ता भड़के

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की नैक रेटिंग गिरी, MP के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव का NSUI ने किया ये हाल, देखें वीडियो

विवि प्रबंधन पर मनमानी का आरोप : एनएसयूआई नेताओं ने जेयू प्रबंधन पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओ को जेयू के हॉस्टल में ठहराया गया है, जो अवैधानिक है. वहीं जेयू प्रशासन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को दे दी. इसके बाद सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नाराज एनएसयूआई नेताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन एनएसयूआई नेता किसी सूरत में मानने या कुछ भी समझाने को तैयार नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.