ग्वालियर। ग्वालियर की पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस आरक्षक पान सिंह जाटव का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. इस बीच उसकी पत्नी पुलिस थाने पहुंची और उसने बताया कि महाराजपुरा इलाके के किसी होटल से उसके पति ने घर फोन किया था. लेकिन जब पुलिस ने संबंधित होटल की जांच पड़ताल की, तब आरक्षक नहीं मिला. वह होटल से कुछ समय पहले ही निकल गया था. पान सिंह जाटव नामक यह आरक्षक किस वजह से अपने घर से और कार्य स्थल से गायब हुआ है, इसके बारे में पुख्ता तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
कांस्टेबल पर कर्ज का बोझ : पुलिस का अनुमान है कि आरक्षक अपने ऊपर कर्ज के बोझ से परेशान था और संभवतः सूदखोरों के तकादे के चलते उसने पलायन किया है. पत्नी को उसने फोन कर बताया है कि वह तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगा. गौरतलब है कि पुलिस लाइन में पदस्थ यह आरक्षक अचानक गायब हो गया. उसकी पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस अपने आरक्षक की तलाश में जुटी हुई है. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि पुलिस अपने स्तर पर तलाश रही है.
ALSO READ: |
युवक से बेरहमी से मारपीट : ग्वालियर जिले के बिजौली थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. स्थानीय टोल टैक्स पर काम करने वाले आधा दर्जन लोगों पर युवक को बंधक बनाकर उसके साथ चाकू और डंडों से मारपीट किए जाने का आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जाएगा. दरअसल, योगेंद्र राणा नामक युवक बीते रोज अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में उसे शैलू सिकरवार, अमन शिवम, सत्यम और तीन अन्य लोगों ने रोक लिया और उसे बातचीत करने के बहाने एक बंद गोदाम में ले गए. जहां उसकी गोदाम का शटर डालकर बेरहमी से मारपीट की गई.