ग्वालियर। गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर पहुंचेंगे. यहां वे शहर के चंबलवासियों को बड़ी की सौगात देंगे. पीएम नैरोगेज से ब्रॉड गेज में बदलने वाली नई रेल लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे. रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्वालियर से सुमावली तक मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा. इस ट्रेन के माध्यम से रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. जैसे-जैसे काम बढ़ता जाएगा ट्रेन की सीमाओं को भी बढ़ा दिया जाएगा. इस ट्रेन का शुभारंभ पीएम मोदी मेला मैदान से ही हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इसके बाद ट्रेन रवाना कर दी जाएगी. तकरीबन 3:30 बजे पीएम मोदी विशेष ट्रेन का उद्घाटन करेंगे."
समय बचेगा, विकास को मिलेगी रफ्तार: ग्वालियर से सुमावली और सुमावली से ग्वालियर चलने वाली मेमो ट्रेन से जहां लोगों को एक तरफ समय की बचत होगी, तो उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ होगा. इस ट्रेन का किराया इतना कम है कि हर तबके का आदमी इसका उपयोग आसानी से कर सकेगा.
रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया, "फिलहाल इस ट्रेन का किराया ग्वालियर से सुमावली तक महज 30 रखा गया है. जैसे-जैसे दूरी बढ़ती जाएगी, किलोमीटर के हिसाब से किराया में भी थोड़ा बहुत इजाफा हो सकता है. इसका किराया सभी के आर्थिक स्थिति को देखते हुए तय किया गया है.
ये भी पढे़ं... |
मेमू ट्रेन में होंगे आठ डिब्बे: ग्वालियर से सुमावली के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन में आठ डब्बे होंगे. इनमें सैकड़ो यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे. यह ट्रेन दिन में तीन बार अप डाउन होगी. इसमें बड़ी संख्या में यात्री आवागमन कर सकेंगे. ग्वालियर से सुमावली जाने वालों के लिए यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे सुबह 10:20 और दोपहर 3:20 पर रवाना होगी. वहीं, सुमावली से ग्वालियर आने के लिए ट्रेन को सुबह 8:50, दोपहर 1:50 और शाम के समय 4:50 पर इसका लाभ ले सकेंगे.
नैरोगेज को ब्रॉडगेज लाइन में बदला जाएगा: आपको बता दें, 100 साल से भी अधिक पुरानी नैरोगेज लाइन जो की स्टेट टाइम में शुरू की गई थी. उसका अंतिम सफर कोरोना के समय में हुआ. इसके बाद इस नैरोगेज लाइन को बंद कर दिया गया. यह नैरोगेज लाइन ग्वालियर से श्योपुर तक लोगों को सफर कराती थी. इसके बाद अब ब्रॉडगेज लाइन मे इसे तेजी से परिवर्तित करने के लिए लाइन डाली जा रही है. इसमें परिवर्तन करने के बाद यहां पर ब्रॉड गेज लाइन चलाई गई है. ब्रॉड गेज लाइन डालने के बाद यह लाइन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो चुकी है. धीरे-धीरे इसका काम आगे बढ़ता जा रहा है. फिलहाल सुमावली तक ट्रैक पूरी तरह से तैयार है. इसका उद्घाटन पीएम मोदी दोपहर 3:30 पर करेंगे.