ग्वालियर। महिला सिपाही ने पहले सास और ढाई साल की बेटी के लिए खाना बनाया और फिर किचन में सुसाइड कर लिया. बताया गया है कि मृतका का भिंड में पदस्थ आरक्षक पति से फोन पर विवाद हुआ था. ऐसे में पुलिस ने जांच पड़ताल करने के लिए मृतिका का मोबाइल भी जब्ती में लिया है. पति से भी पुलिस बयान लेगी. इसके साथ ही उसके मायके वालों से भी पुलिस बात कर रही है.
किचन में दे दी जान : 30 वर्षीय महिला सिपाही ने ड्यूटी से मुरैना लौटने के बाद ढाई साल की बेटी के साथ समय बिताया. महिला सिपाही ने सास सुमन और बेटी के लिए खाना बनाया. आधा खाना बनाने के बाद किचन में ही सुसाइड कर लिया. कुछ देर बाद महिला को उल्टियां हुईं और बेसुध होकर गिर पड़ीं. इलाज के लिए ग्वालियर पहुंचते ही मौत हो गई. इस घटना से महिला के पड़ोसी गमगीन हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पति से हुई बहस: सिपाही महिला का पति अमन सिकरवार भिंड एसएएफ में सिपाही के पद पर है. सिपाही महिला चाहती थी कि अमन भिंड से तबादला कराकर ग्वालियर आ जाए. इसी को लेकर दोनों में आए-दिन फोन पर बहस होती थी. वह दो दिन पहले अवकाश लेकर गई थीं. दो दिन की छुट्टी से वह बीते रोज ही लौटी थीं. थाने में आमद देने के बाद पूरे दिन काम किया. शाम के समय वह ड्यूटी से वापस मुरैना चली गईं थीं. वहीं पड़ाव टीआई प्रशांत यादव का कहना है कि "ड्यूटी के दौरान कभी उसने किसी तरह की शिकायत नहीं की और न ही कोई परेशानी बताई. दो दिन की छुट्टी से बीते रोज ही वह वापस लौटी थी. "