ETV Bharat / state

Gwalior News: अपहरण और हत्या के प्रयास का नाबालिग आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, नाबालिग लड़की भी बरामद - Minor accused arrested from Gujarat

पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से अपहरण और हत्या का प्रयास करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior News
नाबालिग आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:19 PM IST

नाबालिग आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार,

ग्वालियर। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांटेड नाबालिग आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से फरवरी महीने में झांसी रोड इलाके से गायब हुई नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है. बता दें इस नाबालिग आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

सूरत से नाबालिग आरोपी गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग आरोपी नाबालिग लड़की के साथ सूरत शहर में एक किराए के मकान में रह रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने गुजरात पुलिस से सहयोग लेकर नाबालिग लड़के और लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस इन दोनों को ग्वालियर ला चुकी है, जिन्हें दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

5 जनवरी का है मामलाः गौरतलब है कि 5 जनवरी को 4 लोगों ने बृजेश कुशवाह नामक एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पीड़ित ने इस मामले में झांसी रोड थाने में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले 4 आरोपी थे, जिनमें से 3 आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार हो चुकी है. जबकि ये नाबालिग आरोपी घटना के बाद से ही फरार था. इस बीच 5 फरवरी को 14 साल की नाबालिग बच्ची गायब हो गई. इस मामले में भी लड़की के पिता ने इस नाबालिग आरोपी का नाम पुलिस को संदेही के रूप में लिखाया था. पुलिस ने दोनों मामलों में संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

अपहरण और मारपीट का मामला दर्जः इस मामले में एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "हत्या की कोशिश के मुकदमे के नाबालिग आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. दोनों ही लड़का-लड़की को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एएसपी का कहना है कि नाबालिग लड़के के खिलाफ लड़की के अपहरण और मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है."

नाबालिग आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार,

ग्वालियर। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांटेड नाबालिग आरोपी को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से फरवरी महीने में झांसी रोड इलाके से गायब हुई नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया है. बता दें इस नाबालिग आरोपी के खिलाफ पहले से ही हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

सूरत से नाबालिग आरोपी गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग आरोपी नाबालिग लड़की के साथ सूरत शहर में एक किराए के मकान में रह रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने गुजरात पुलिस से सहयोग लेकर नाबालिग लड़के और लड़की को बरामद कर लिया है. पुलिस इन दोनों को ग्वालियर ला चुकी है, जिन्हें दोपहर बाद न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

5 जनवरी का है मामलाः गौरतलब है कि 5 जनवरी को 4 लोगों ने बृजेश कुशवाह नामक एक युवक की बेरहमी से लाठी-डंडों से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पीड़ित ने इस मामले में झांसी रोड थाने में हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले 4 आरोपी थे, जिनमें से 3 आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार हो चुकी है. जबकि ये नाबालिग आरोपी घटना के बाद से ही फरार था. इस बीच 5 फरवरी को 14 साल की नाबालिग बच्ची गायब हो गई. इस मामले में भी लड़की के पिता ने इस नाबालिग आरोपी का नाम पुलिस को संदेही के रूप में लिखाया था. पुलिस ने दोनों मामलों में संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

अपहरण और मारपीट का मामला दर्जः इस मामले में एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि "हत्या की कोशिश के मुकदमे के नाबालिग आरोपी को नाबालिग लड़की के साथ गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. दोनों ही लड़का-लड़की को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एएसपी का कहना है कि नाबालिग लड़के के खिलाफ लड़की के अपहरण और मारपीट के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.