ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भीषण हादसा होने से बच गया. शहर के सबसे पॉश इलाके में चौपाटी के पास सड़क खोदने के दौरान गैस की पाइप लाइन फट गई, जिससे अचानक आग भड़क उठी. गैस पाइपलाइन में आगे की लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे इलाके में दहशत मच गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सड़कों पर चलने वाले राहगीर वहीं पर रुक गये. गैस की पाइप लाइन में यह भीषण आग लगभग आधा घंटे तक जलती रही. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
गैस की पाइप लाइन फटी: बता दें कि शहर के सबसे पॉश इलाके में फूलबाग चौराहे के पास चौपाटी रोड पर काम चल रहा है. जब इस सड़क को जेसीबी के द्वारा खोदा जा रहा था तो उसी दौरान अंदर गैस की पाइप लाइन फट गई. अचानक गैस की पाइप लाइन फटने के कारण गैस रिसाव होने लगा और गड्ढे के अंदर मौजूद मजदूरों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. थोड़ी देर बाद इसमें अचानक भीषण आग लग गई.
दमकल ने आग पर पाया काबू : आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में गैस की महक आने लगी. उसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जहां यह आग लगी थी वह रास्ता चारों चौराहों को जोड़ता है. इसलिए चारों तरफ से आने वाले राहगीर वहीं थम गये. गैस की पाइप लाइन में यह आग लगभग आधा घंटे तक ज्वाला की तरह धधकती रही. उसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी राहगीरों को वहां से दूर किया. लगभग आधा घंटे बाद गैस की पाइप लाइन को बंद करवाया गया. उसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया: काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि "गड्ढा खोदते समय पाइप लाइन फट गई. इस कारण यह हादसा हुआ लेकिन गनीमत रही कि समय पर मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता." बताया जा रहा है यह जो गैस की पाइप लाइन डाली गई है वह अवंतिका कंपनी की है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि जो कंपनी इन सड़कों को बना रही थी और बिना सेफ्टी के मजदूरों से काम करवा रही थी. उनकी सेफ्टी के लिए कोई भी संसाधन वहां पर मौजूद नहीं था.