ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव में रहने वाली एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. दुखद पहलू यह है कि यह महिला बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. उसके साथ ऑनलाइन तरीके से ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ये ठग महिला से और पैसों की डिमांड कर रहे थे. गुरुवार को राधा परिहार नामक महिला ने अपने मायके में चाचा को फोन कर एक हजार रुपए मांगे थे. नहीं मिलने पर उसने इसके लिए अपने जेवर तक गिरवीं रख दिए थे. Cyber thugs cheated woman suicide
4 हजार रुपये की ठगी : जब महिला के पैसे हड़पने के बाद ऑनलाइन घर से ही रोजगार देने वाली कंपनी के ठगों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया तब महिला को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. महिला ने परेशान होकर आधी रात को अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. महिला की करीब 12 साल पहले मोनू परिहार के साथ शादी हुई थी. राधा परिहार घरेलू कामकाजी महिला थी. सोशल मीडिया पर आए एक विज्ञापन ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी. घर से ही पेंसिल पैकिंग का काम करके पैसे कमाने का झांसा देकर ठगों ने उससे 4 हजार और फिर जेवर गिररी रखने के बाद अतिरिक्त रकम हड़प ली. Cyber thugs cheated woman suicide
ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस की जांच जारी : इसके बाद ठगों ने मोबाइल बंद कर लिया. महिला को रोजगार नहीं मिला और घर के जेवर गिरवी रखने से दुखी होकर गृह क्लेश बढ़ने की आशंका के चलते आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस इन तथ्यों से फिलहाल इनकार कर रही है. लेकिन महिला के मोबाइल पर ठगों से ऑनलाइन चैटिंग और कॉल डिटेल तथा बारकोड परिवार के लोगों ने पुलिस को सौपें हैं. जिसके जरिए पुलिस अब महिला को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने वालों की तलाश कर रही है. फिलहाल विश्वविद्यालय पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है. Cyber thugs cheated woman suicide