ग्वालियर। घाटीगांव बनेहरी के सरपंच विक्रम रावत की जघन्य हत्या के बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें लगभग आधा दर्जन बदमाश मृतक विक्रम रावत पर गोलियां दागते दिख रहे हैं. यह सभी बदमाश मुंह पर पकड़े लपेटे हुए हैं. घटना के सीसीटीवी फुटेज देखने से महसूस होता है कि हमलावर पहले से ही घात लगाए मृतक विक्रम रावत का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही सोमवार सुबह विक्रम अपने अधिवक्ता प्रशांत शर्मा से मिलने उनके कांति नगर स्थित आवास पर पहुंचे. ठीक उसी समय आगे और पीछे बाइक से आए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
गर्दन पर सटाकर मारी गोली: गोलियां लगते ही विक्रम रावत निढाल होकर जमीन पर गिर पड़े. जाते-जाते एक बाइक सवार ने उनकी गर्दन पर सटाकर गोली मारी. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव है. गांव में हमलावरों के कुछ घरों में आग लगाने की भी खबर है. इस मामले में मृतक विक्रम सिंह की पत्नी नीतू रावत ने बीजेपी के भितरवार प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ पर हमलावरों का साथ देने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर राजनीति भी गरमा गई है. फिलहाल पुलिस इन हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. गांव में जिले भर के फोर्स को तैनात कर दिया गया है.
Also Read: दबंगों ने सरपंच के परिवार पर किया हमला, एक की मौत, एक घायल पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या: पहले JCB से पलटी कार, फिर सिर में मार दी गोली |
भाजपा नेता पर आरोप: मृतक की पत्नी नीतू ने मोहन सिंह राठौड़, ओमप्रकाश रावत, मुकेश रावत आदि पर हत्या करने का आरोप लगाया है. नीतू रावत का कहना है कि ''उनके पति कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उन्होंने पिछले दिनों रावत समाज का एक कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमें कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी लाखन सिंह यादव शामिल हुए थे. जबकि मोहन सिंह राठौड़ भाजपा के हैं. वह नहीं चाहते थे कि विक्रम सिंह रावत उनके विरोधी दल के नेता लाखन सिंह का साथ दें. इधर गांव में तनाव देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. कुछ घरों में आग लगाने की भी खबर है. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि ''हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है, किसी भी हमलावर को छोड़ नहीं जाएगा.''