ग्वालियर। जिले को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस मिले, इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कोशिशें तेज कर दी है, निगम प्रशासन अपनी रैंकिंग सुधारने को लेकर काफी आशान्वित है. पिछली दो तिमाही में रैंकिंग में पिछड़ने के बाद अब नगर निगम प्रशासन को अपनी रैंकिंग सुधारने की आस जगी है, इसके लिए शहर की सफाई का जिम्मा संभाल रही इको ग्रीन कंपनी से लेकर आम लोगों के बीच निगम के अधिकारी और कर्मचारी पहुंच रहे हैं और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
निगम अधिकारियों का कहना है कि इको ग्रीन कंपनी से उनकी बातचीत सकारात्मक हुई है, शहर के लोगों और नगर निगम के कर्मचारियों की सक्रियता के चलते इस बार निगम अपनी रैंकिंग में सुधार जरूर करेगा. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सीवरेज प्लांट को ठीक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. निगम प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार उनको पिछली बार से ज्यादा अंक मिलेगा.