ETV Bharat / state

ग्वालियर के क्लीन मैन का स्वच्छता जुनून, रोड पर दिखे पान-गुटखा के दाग तो पलभर में कर देता है साफ - Gwalior Cleaning Man Udaybhan

Gwalior Clean Man Udaybhan Rajak: ग्वालियर के उदयभान रजक शहर में स्वच्छता की अलख जगा रहे हैं. लोग सड़क या चौराहों पर गुटका या पान की पीक थूकते है वह उस गंदगी को साफ कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दे रहे हैं.

Udaybhan Rajak cleanliness message
गंदगी साफ करते हैं उदयभान रजक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 9:34 AM IST

Updated : Jan 18, 2024, 11:49 AM IST

उदयभान ने उठाया सफाई का बीड़ा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले कई सालों से सड़कों को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दे रहा है. जहां आम लोग सड़क या चौराहों पर गुटका या पान की पीक थूकते हैं वह उस गंदगी को ब्रुश से साफ करता है. यह शहर के चौराहे या मंदिर परिसर के आस-पास जो गुटका तंबाकू खाकर पीक थूकने वाले लोगों को न सिर्फ समझाइए देता है बल्कि तत्काल वहां उन लोगों द्वारा की गई गंदगी को साफ भी करता है. जानते हैं कौन है यह स्वच्छता की मिसाल कहलाने वाले और आखिर क्यों करते हैं ऐसा काम. पढ़िये ग्वालियर से अनिल गौर की खास रिपोर्ट.

इन घटनाओं ने किया सफाई के लिए प्रेरित

ग्वालियर निवासी उदयभान रजक एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. साल 2018 से दिनभर में वे इस स्वच्छता के कार्य के लिए 2 घंटे का समय जरूर निकाले हैं. स्वच्छता की प्रेरणा को लेकर उदयभान ने बताया कि ''बात सन 2018 की है, जब मैं अपने किसी काम से जा रहा था. जब चौराहे पर लाल बत्ती हुई तो मैंने देखा कि कुछ लोग जो अपने वाहनों से जा रहे थे और मुंह में गुटका, पान खा रहे थे. उन्होंने उसे वहीं पर थूक दिया, और बिना ये सोचे कि यह कितना गन्दा लगता है. जब में अगले चौराहे पर पहुंचा तो फिर से वही नजारा देखने को मिला. इस नजारे को देखकर एक विदेशी पर्यटक ने मुंह बना लिया तो बड़ा असंतोष हुआ कि लोग कितना गलत सोचते है देशवासियों के बारे में. और इस घटना से देश कि कितनी गलत छवि लेकर वे जाते हैं. तभी से मन में विचार आया और में जुट गया इस सफाई में.''

उदयभान ने उठाया सफाई का बीड़ा

उदयभान रजक का कहना है कि ''वह पिछले 5 सालों से रोज 2 घंटे मंदिर परिसर के आसपास शहर के चौराहे हों या फिर स्कूल के आसपास का एरिया हो, वहां पर वह जाते हैं और जो लोग गुटका तंबाकू पान की पीक सड़क पर थूकते हैं उसको वह पानी और ब्रश से साफ करते हैं.'' उसका कहना है कि ''जिस दौरान वह साफ करते हैं उस दौरान कई ऐसे लोग भी उनसे माफी मांगने के लिए आते हैं जो सड़कों पर तंबाकू गुटका या पान की पीक को थूकते हैं. उस दौरान लोगों को गलती का एहसास होता है.'' Gwalior Cleaning Man Udaybhan

गंदगी फैलाने वालों को संदेश दे रहे उदयभान

उदयभान चौराहों पर लोगों की केवल पीक ही साफ नहीं करते बल्कि उन गंदगी करने वालों को सलाह भी देते हैं कि उनके इस कार्य से देश कि छवि तो गलत हो ही रही है. बल्कि इससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. उदय भान का कहना कि उनके इस प्रयास से अगर एक भी व्यक्ति में सुधार होता है तो उनका यह कार्य सफल हो जाता है. Swachh Bharat Mission

Also Read:

समाज के लिए मिसाल बने उदयभान

उदयभान ने बताया कि ''अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया था कि लोग अपने मंदिरों की साफ सफाई करें. उन से प्रेरित होकर अब उदयभान ने अपना स्वच्छता अभियान मंदिरों की तरफ मोड़ दिया है.'' इसके अलावा वे रोजाना चार मंदिरों की सफाई करने के लिए जाते हैं और इसके बाद अगर समय बचता है तो सड़कों पर भी लोगों को सफाई के साथ-साथ समझाइए देते नजर आते हैं. उदयभान एक उदाहरण है उन लोगों के लिए जो समूहों में जाकर स्वच्छता के नाम पर फोटो खिंचवाते हैं और थोड़े से क्षेत्र में ही कई लोग साफ जगह को और साफ करने में जुट जाते हैं.

उदयभान ने उठाया सफाई का बीड़ा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ऐसा है जो पिछले कई सालों से सड़कों को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दे रहा है. जहां आम लोग सड़क या चौराहों पर गुटका या पान की पीक थूकते हैं वह उस गंदगी को ब्रुश से साफ करता है. यह शहर के चौराहे या मंदिर परिसर के आस-पास जो गुटका तंबाकू खाकर पीक थूकने वाले लोगों को न सिर्फ समझाइए देता है बल्कि तत्काल वहां उन लोगों द्वारा की गई गंदगी को साफ भी करता है. जानते हैं कौन है यह स्वच्छता की मिसाल कहलाने वाले और आखिर क्यों करते हैं ऐसा काम. पढ़िये ग्वालियर से अनिल गौर की खास रिपोर्ट.

इन घटनाओं ने किया सफाई के लिए प्रेरित

ग्वालियर निवासी उदयभान रजक एक प्राइवेट नौकरी करते हैं. साल 2018 से दिनभर में वे इस स्वच्छता के कार्य के लिए 2 घंटे का समय जरूर निकाले हैं. स्वच्छता की प्रेरणा को लेकर उदयभान ने बताया कि ''बात सन 2018 की है, जब मैं अपने किसी काम से जा रहा था. जब चौराहे पर लाल बत्ती हुई तो मैंने देखा कि कुछ लोग जो अपने वाहनों से जा रहे थे और मुंह में गुटका, पान खा रहे थे. उन्होंने उसे वहीं पर थूक दिया, और बिना ये सोचे कि यह कितना गन्दा लगता है. जब में अगले चौराहे पर पहुंचा तो फिर से वही नजारा देखने को मिला. इस नजारे को देखकर एक विदेशी पर्यटक ने मुंह बना लिया तो बड़ा असंतोष हुआ कि लोग कितना गलत सोचते है देशवासियों के बारे में. और इस घटना से देश कि कितनी गलत छवि लेकर वे जाते हैं. तभी से मन में विचार आया और में जुट गया इस सफाई में.''

उदयभान ने उठाया सफाई का बीड़ा

उदयभान रजक का कहना है कि ''वह पिछले 5 सालों से रोज 2 घंटे मंदिर परिसर के आसपास शहर के चौराहे हों या फिर स्कूल के आसपास का एरिया हो, वहां पर वह जाते हैं और जो लोग गुटका तंबाकू पान की पीक सड़क पर थूकते हैं उसको वह पानी और ब्रश से साफ करते हैं.'' उसका कहना है कि ''जिस दौरान वह साफ करते हैं उस दौरान कई ऐसे लोग भी उनसे माफी मांगने के लिए आते हैं जो सड़कों पर तंबाकू गुटका या पान की पीक को थूकते हैं. उस दौरान लोगों को गलती का एहसास होता है.'' Gwalior Cleaning Man Udaybhan

गंदगी फैलाने वालों को संदेश दे रहे उदयभान

उदयभान चौराहों पर लोगों की केवल पीक ही साफ नहीं करते बल्कि उन गंदगी करने वालों को सलाह भी देते हैं कि उनके इस कार्य से देश कि छवि तो गलत हो ही रही है. बल्कि इससे उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. उदय भान का कहना कि उनके इस प्रयास से अगर एक भी व्यक्ति में सुधार होता है तो उनका यह कार्य सफल हो जाता है. Swachh Bharat Mission

Also Read:

समाज के लिए मिसाल बने उदयभान

उदयभान ने बताया कि ''अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया था कि लोग अपने मंदिरों की साफ सफाई करें. उन से प्रेरित होकर अब उदयभान ने अपना स्वच्छता अभियान मंदिरों की तरफ मोड़ दिया है.'' इसके अलावा वे रोजाना चार मंदिरों की सफाई करने के लिए जाते हैं और इसके बाद अगर समय बचता है तो सड़कों पर भी लोगों को सफाई के साथ-साथ समझाइए देते नजर आते हैं. उदयभान एक उदाहरण है उन लोगों के लिए जो समूहों में जाकर स्वच्छता के नाम पर फोटो खिंचवाते हैं और थोड़े से क्षेत्र में ही कई लोग साफ जगह को और साफ करने में जुट जाते हैं.

Last Updated : Jan 18, 2024, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.