ग्वालियर। भितरवार तहसील के मस्तूरा गांव में पदस्थ पंचायत सचिव के घर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर पंचायत सचिव शैलेंद्र सिंह जाट के भितरवार और पैतृक गांव किठौदा में एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया. लोकायुक्त पुलिस की टीम में शामिल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्तूरा पंचायत के सरपंच कमल सिंह द्वारा पंचायत के काम में फर्जीवाड़ा कर, आय से अधिक संपत्ति कमाने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की गई थी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह 5 बजे सचिव के दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की.
लोकायुक्त ने भितरवार के किठौता गांव में पंचायत सचिव के घर छापा मारने की कार्रवाई की. वहीं आय से अधिक संपत्ति मामले में मारे गए छापे में 11 बजे तक एक 3 मंजिला मकान, 1.5 लाख रुपए और 6 लाख के जेवर मिले हैं. वहीं जमीन के दस्तावेज भी काफी मात्रा में मिले हैं. टीम द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
पूरा मामला
ग्वालियर से 50 किमी दूर भितरवार स्थित किठौदा गांव में पंचायत सचिव शैलू जाट उर्फ शैलेन्द्र जाट के खिलाफ पिछले कई दिनों से काफी शिकायत मिल रही थी. सभी शिकायतों में आय से अधिक संपत्ति का जिक्र किया गया था. इस संदर्भ में लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी तक छापेमारी में लोकायुक्त टीम को शिकायत के अनुरूप आय नहीं मिली है. वहीं टीम हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.