ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में प्लॉट के विवाद में पड़ोसियों में पथराव हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग भी की. इससे एक नाबालिग लड़की घायल हो गई है. घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग फायरिंग करते दिखाई भी दे रहे हैं.महिलाएं पथराव करती हुई नजर आ रही हैं. घायल नाबालिग लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
घर पर पथराव: शताब्दीपुरम में रहने वाले भानु प्रताप तोमर अपने परिवार के साथ बीती रात घर पर खाना खा रहे थे. तभी अचानक कमल किशोर शर्मा अपने बेटे अमन शर्मा और उसके अन्य साथियों के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने भानु प्रताप के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. पथराव होता देख भानु प्रताप के पिता वीर सिंह तोमर बाहर निकले और उनका कमल किशोर से विवाद होने लगा. विवाद को सुन भानु प्रताप और उसका परिवार बाहर आ गया. यहां दोनों ही पक्षों में पथराव होने लगा.
जमीन के विवाद में चाकू गोदकर युवक की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार
मौके पर पहुंची पुलिस: इस विवाद को 12 साल की बच्ची भी घटना स्थल पर थी. अचानक कमल किशोर की तरफ से गोलियां चलने लगी. जिससे वह घायल हो गई. परिवार के लोग घर के अंदर बच्ची लेकर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा. घायल बच्ची को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.