ग्वालियर। ग्वालियर में श्री कृष्ण भगवान को लेकर फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल खड़ा हो गया. शहर के जनकगंज थाने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं नेताओं और हिंदू समाज के लोगों ने हंगामा कर फेसबुक पर डाली गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध किया और मांग की है कि, फेसबुक पर इस तरह की टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर की जाए. वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. Gwalior Crime News
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर फंसे दिग्विजय, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार, विवादों से हैं पुराना नाता
बजरंग दल ने दर्ज कराई एफआईआर: जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में रहने वाला वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्री कृष्ण भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली. जब पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई, तो बजरंग दल के संज्ञान में यह मामला आया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओ नेताओ और हिंदू समाज के लोगो के साथ मिलकर थाने जा पहुंचे. जहां उन्होंने हंगामा करते हुए अपना विरोध इस टिप्पणी को लेकर किया. उन्होंने हंगामा कर नारेबाजी करते हुए मांग की कि, ऐसी टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. क्योंकि यंहा ऐसे ही लोग समाज में गलतफहमियां पैदा करते हैं. वहीं भगवान किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी के हैं. फिलहाल पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. Gwalior Krishna Post Controvers
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश: बजरंग दल के प्रदेश सहसंयोजक मनोज बघेल का कहना है कि, 'संजय नगर में रहने वाले वीरेंद्र बिसोटिया नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर श्री कृष्ण भगवान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए एक पोस्ट डाली है. ऐसी टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जाए. क्योंकि ऐसे ही लोग समाज में गलतफहमियां पैदा करते हैं. वहीं भगवान किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी के हैं'. जनक गंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि, श्री कृष्ण भगवान को लेकर एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर पोस्ट डाली है. उसे लेकर बजरंग दल के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.