ETV Bharat / state

MP High Court: चर्चित कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में हाई कोर्ट ने लगाया स्टे, नोटिस जारी कर जवाब मांगा - जिला न्यायालय का केस यथास्थिति

ग्वालियर के चर्चित कमलाराजे चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में हाई कोर्ट ने जिला न्यायालय में चल रहे प्रकरण में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही हाईकोर्ट ने कमला राजे चैरिटेबल ट्रस्ट को नोटिस जारी किया है.

MP High Court
चर्चित कमलाराजे चेरिटेबल ट्रस्ट के मामले में हाई कोर्ट ने लगाया स्टे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 6:07 PM IST

चर्चित कमलाराजे चेरिटेबल ट्रस्ट के मामले में हाई कोर्ट ने लगाया स्टे

ग्वालियर। कमलाराजे चैरिटेबल से कोर्ट ने जवाब मांगा है. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिंधिया परिवार के आधिपत्य वाले कमला राजे चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में समय पर शासन द्वारा जवाब पेश नहीं करने को लेकर शासन का जवाब रिकॉर्ड पर नहीं लिया था. यही नहीं कोर्ट ने प्रभारी अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी कि उन्हें समय-समय पर जवाब पेश करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन प्रभारी अधिकारी ने जवाब पेश नहीं किया. इसलिए उनके जवाब देने के अधिकार को खत्म कर दिया गया.

शासन पर लगा था जुर्माना : अदालत ने शासन पर 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया था. इसके खिलाफ शासन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. पूर्व में इस महत्वपूर्ण मामले में शासन का पक्ष रखने में तबीयत खराब होने का हवाला देकर तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने समय पर जवाब पेश नहीं किया था. दरअसल, सिंधिया परिवार के आधिपत्य वाले कमला राजा चैरिटेबल ट्रस्ट ने जिला न्यायालय में एक दावा पेश किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि महालेखाकार कार्यालय के सामने जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया है वह उनकी जमीन पर स्थित है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधिया परिवार ने मांगा था मुआवजा : इस प्रकरण में ट्रस्ट द्वारा अस्थाई निषेधाज्ञा के संबंध में कोर्ट से सहायता चाही गई थी, जिसमें शासन ने बताया था कि पुल आम जनता के हित के लिए है और शासकीय जमीन पर बना हुआ है. इसके मद्देनजर कोर्ट ने ट्रस्ट के आवेदन को खारिज कर दिया था. सिंधिया परिवार ने इस पुल के निर्माण को लेकर शासन से 7 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि की भी मांग की है. 19 जुलाई को सरकार का जवाब देने का अवसर समाप्त कर दिया गया था, क्योंकि प्रभारी अधिकारी यानी तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने समय पर अपना जवाब पेश नहीं किया था. बाद में लगाए गए आवेदन को न्यायालय ने पिछली सुनवाई में खारिज कर दिया था.

चर्चित कमलाराजे चेरिटेबल ट्रस्ट के मामले में हाई कोर्ट ने लगाया स्टे

ग्वालियर। कमलाराजे चैरिटेबल से कोर्ट ने जवाब मांगा है. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिंधिया परिवार के आधिपत्य वाले कमला राजे चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में समय पर शासन द्वारा जवाब पेश नहीं करने को लेकर शासन का जवाब रिकॉर्ड पर नहीं लिया था. यही नहीं कोर्ट ने प्रभारी अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी भी की थी कि उन्हें समय-समय पर जवाब पेश करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन प्रभारी अधिकारी ने जवाब पेश नहीं किया. इसलिए उनके जवाब देने के अधिकार को खत्म कर दिया गया.

शासन पर लगा था जुर्माना : अदालत ने शासन पर 500 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया था. इसके खिलाफ शासन ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. पूर्व में इस महत्वपूर्ण मामले में शासन का पक्ष रखने में तबीयत खराब होने का हवाला देकर तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने समय पर जवाब पेश नहीं किया था. दरअसल, सिंधिया परिवार के आधिपत्य वाले कमला राजा चैरिटेबल ट्रस्ट ने जिला न्यायालय में एक दावा पेश किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि महालेखाकार कार्यालय के सामने जो रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया है वह उनकी जमीन पर स्थित है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सिंधिया परिवार ने मांगा था मुआवजा : इस प्रकरण में ट्रस्ट द्वारा अस्थाई निषेधाज्ञा के संबंध में कोर्ट से सहायता चाही गई थी, जिसमें शासन ने बताया था कि पुल आम जनता के हित के लिए है और शासकीय जमीन पर बना हुआ है. इसके मद्देनजर कोर्ट ने ट्रस्ट के आवेदन को खारिज कर दिया था. सिंधिया परिवार ने इस पुल के निर्माण को लेकर शासन से 7 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि की भी मांग की है. 19 जुलाई को सरकार का जवाब देने का अवसर समाप्त कर दिया गया था, क्योंकि प्रभारी अधिकारी यानी तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने समय पर अपना जवाब पेश नहीं किया था. बाद में लगाए गए आवेदन को न्यायालय ने पिछली सुनवाई में खारिज कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.