ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी, विभाग ने निजी एंबुलेंस हायर करने के लिए भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ने से उनकी सेवा में लगी सभी 108-एंबुलेंस अब कम पड़ रही हैं, क्योंकि शहर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को निजी एंबुलेंस हायर करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है.

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 3:03 PM IST

108 ambulances set up for corona patients
कोरोना मरीजों के लिए लगी 108 एम्बुलेंस

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हालात ये हैं कि इन मरीजों को उनके ठिकानों से अस्पताल तक पहुंचाने और ठीक होने के बाद उन्हें वापस घर तक पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस कम पड़ रही हैं. फिलहाल ग्वालियर में करीब डेढ़ दर्जन 108-एंबुलेंस संचालित हो रही हैं, लेकिन जिस हिसाब से मरीजों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है उससे वाहनों की कमी लगातार महसूस की जा रही है.

अब स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को निजी एंबुलेंस हायर करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है. निजी एंबुलेंस चालक भी इस जोखिम भरे काम में ना सिर्फ अपनी सुरक्षा चाहते हैं, बल्कि उनका यह भी कहना है कि वे कोरोना योद्धा बनकर ही काम करेंगे, यानी जिस तरह की सुविधाएं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को मिल रही हैं ठीक उसी तरह की सुविधाएं और बीमा उन्हें मिले. फिलहाल स्वास्थ विभाग ने करीब दो दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस हायर करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है.

उम्मीद की जा रही है कि इस प्रस्ताव पर जल्दी प्रशासन की हरी झंडी मिल जाएगी. गौरतलब है कि ग्वालियर में मरीजों की संख्या 1750 के आसपास पहुंच गई है, जबकि 75 से ज्यादा शहर भर में कंटेनमेंट जोन हैं. जिस तरह से ग्वालियर में रोजाना 50 से ज्यादा करोना संक्रमित मिल रहे हैं उससे 108 एंबुलेंस का हर घर तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. इसी कारण मरीजों द्वारा इलाज में देरी की शिकायत भी की जा रही है. सही समय पर संक्रमित व्यक्ति अस्पतालों तक शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीजों को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जा सकेगा.

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हालात ये हैं कि इन मरीजों को उनके ठिकानों से अस्पताल तक पहुंचाने और ठीक होने के बाद उन्हें वापस घर तक पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस कम पड़ रही हैं. फिलहाल ग्वालियर में करीब डेढ़ दर्जन 108-एंबुलेंस संचालित हो रही हैं, लेकिन जिस हिसाब से मरीजों की संख्या में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है उससे वाहनों की कमी लगातार महसूस की जा रही है.

अब स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को निजी एंबुलेंस हायर करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है. निजी एंबुलेंस चालक भी इस जोखिम भरे काम में ना सिर्फ अपनी सुरक्षा चाहते हैं, बल्कि उनका यह भी कहना है कि वे कोरोना योद्धा बनकर ही काम करेंगे, यानी जिस तरह की सुविधाएं 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को मिल रही हैं ठीक उसी तरह की सुविधाएं और बीमा उन्हें मिले. फिलहाल स्वास्थ विभाग ने करीब दो दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस हायर करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है.

उम्मीद की जा रही है कि इस प्रस्ताव पर जल्दी प्रशासन की हरी झंडी मिल जाएगी. गौरतलब है कि ग्वालियर में मरीजों की संख्या 1750 के आसपास पहुंच गई है, जबकि 75 से ज्यादा शहर भर में कंटेनमेंट जोन हैं. जिस तरह से ग्वालियर में रोजाना 50 से ज्यादा करोना संक्रमित मिल रहे हैं उससे 108 एंबुलेंस का हर घर तक पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है. इसी कारण मरीजों द्वारा इलाज में देरी की शिकायत भी की जा रही है. सही समय पर संक्रमित व्यक्ति अस्पतालों तक शिफ्ट नहीं हो पा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मरीजों को जल्द से जल्द शिफ्ट किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.