ETV Bharat / state

Gwalior युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम, चाचा पर संपत्ति हड़पने का आरोप

ग्वालियर थाना क्षेत्र के हजीरा चौराहे के नजदीक रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली. लड़की के मामा का आरोप है कि उसके पिता के देहांत के बाद चाचा ने संपत्ति को हड़पने के लिए लड़की और उसके छोटे भाई को परेशान करना शुरू कर दिया था. उनके मकान में मौजूद दुकानों का किराया भी चाचा अकेले हड़प जाता था. आखिरकार परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. गुस्साए परिजनों ने हजीरा चौराहे पर युवती का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी चाचा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की.

Gwalior girl suicide family members protest chakkajam
Gwalior युवती ने सुसाइड किया परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:38 PM IST

Gwalior युवती ने सुसाइड किया परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम

ग्वालियर। ग्वालियर थाना अंतर्गत हजीरा चौराहे के पास रहने वाली युवती मनीषा तिवारी ने मंगलवार रात अपने घर में सुसाइड कर लिया. युवती के खुदकुशी किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मंगलवार दोपहर मनीषा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर हजीरा चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

दुकानों पर कब्जे का आरोप : मृतका के परिजनों के अनुसार 22 साल पहले मनीषा के पिता मुरारी लाल तिवारी का निधन हो गया था. मनीषा के घर में मां के अलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई जतिन बेरोजगार है. मनीषा प्राइवेट जॉब करके अपनी मां और छोटे भाई का भरण पोषण करती थी. इसीलिए उसने शादी भी नहीं की थी. परिजनों के मुताबिक हजीरा पर उनकी मार्केट है, जिस पर चाचा जय प्रकाश तिवारी ने कब्ज़ा कर रखा है. बताया जा रहा है मार्केट में बीस से ज्यादा दुकानें हैं, जिसका किराया उसका चाचा हड़प जाता है.

ग्वालियर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, मायके वालों ने की जांच की मांग

चाचा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग : मनीषा के परिजनों की मानें तो इसी विवाद से तंग आकर अपनी जान दे दी. परिजनों की मांग है आरोपी चाचा के विरुद्ध पुलिस मनीषा को प्रताड़ित किए जाने का प्रकरण दर्ज करें. वहीं हजीरा चौराहे पर शव रखकर लोगों के हंगामा करने की भनक लगते ही सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मनीषा के परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजन पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे और कार्रवाई होने के बाद ही मनीषा का शव लेकर जाने की जिद पर अड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच किए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. इस मामले में सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

Gwalior युवती ने सुसाइड किया परिजनों ने चौराहे पर शव रखकर किया चक्काजाम

ग्वालियर। ग्वालियर थाना अंतर्गत हजीरा चौराहे के पास रहने वाली युवती मनीषा तिवारी ने मंगलवार रात अपने घर में सुसाइड कर लिया. युवती के खुदकुशी किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मंगलवार दोपहर मनीषा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर हजीरा चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.

दुकानों पर कब्जे का आरोप : मृतका के परिजनों के अनुसार 22 साल पहले मनीषा के पिता मुरारी लाल तिवारी का निधन हो गया था. मनीषा के घर में मां के अलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई जतिन बेरोजगार है. मनीषा प्राइवेट जॉब करके अपनी मां और छोटे भाई का भरण पोषण करती थी. इसीलिए उसने शादी भी नहीं की थी. परिजनों के मुताबिक हजीरा पर उनकी मार्केट है, जिस पर चाचा जय प्रकाश तिवारी ने कब्ज़ा कर रखा है. बताया जा रहा है मार्केट में बीस से ज्यादा दुकानें हैं, जिसका किराया उसका चाचा हड़प जाता है.

ग्वालियर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, मायके वालों ने की जांच की मांग

चाचा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग : मनीषा के परिजनों की मानें तो इसी विवाद से तंग आकर अपनी जान दे दी. परिजनों की मांग है आरोपी चाचा के विरुद्ध पुलिस मनीषा को प्रताड़ित किए जाने का प्रकरण दर्ज करें. वहीं हजीरा चौराहे पर शव रखकर लोगों के हंगामा करने की भनक लगते ही सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मनीषा के परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजन पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे और कार्रवाई होने के बाद ही मनीषा का शव लेकर जाने की जिद पर अड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच किए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. इस मामले में सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.