ग्वालियर। ग्वालियर थाना अंतर्गत हजीरा चौराहे के पास रहने वाली युवती मनीषा तिवारी ने मंगलवार रात अपने घर में सुसाइड कर लिया. युवती के खुदकुशी किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मंगलवार दोपहर मनीषा के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन शव लेकर हजीरा चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
दुकानों पर कब्जे का आरोप : मृतका के परिजनों के अनुसार 22 साल पहले मनीषा के पिता मुरारी लाल तिवारी का निधन हो गया था. मनीषा के घर में मां के अलावा एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और छोटा भाई जतिन बेरोजगार है. मनीषा प्राइवेट जॉब करके अपनी मां और छोटे भाई का भरण पोषण करती थी. इसीलिए उसने शादी भी नहीं की थी. परिजनों के मुताबिक हजीरा पर उनकी मार्केट है, जिस पर चाचा जय प्रकाश तिवारी ने कब्ज़ा कर रखा है. बताया जा रहा है मार्केट में बीस से ज्यादा दुकानें हैं, जिसका किराया उसका चाचा हड़प जाता है.
चाचा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग : मनीषा के परिजनों की मानें तो इसी विवाद से तंग आकर अपनी जान दे दी. परिजनों की मांग है आरोपी चाचा के विरुद्ध पुलिस मनीषा को प्रताड़ित किए जाने का प्रकरण दर्ज करें. वहीं हजीरा चौराहे पर शव रखकर लोगों के हंगामा करने की भनक लगते ही सीएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मनीषा के परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजन पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे और कार्रवाई होने के बाद ही मनीषा का शव लेकर जाने की जिद पर अड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच किए जाने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. इस मामले में सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले की जांच जारी है.