ग्वालियर। शहर की माधव गंज थाना पुलिस ने आईएफएल एग्रो कंपनी के खिलाफ अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. ये कंपनी लोगों को लुभाने के लिए होटल में सेमिनार करवाती थी और फिर अच्छा रिटर्न दिखाकर उनसे निवेश करवाती थी. सीएसपी लश्कर सियाज केएम ने बताया कि अशोक कुशवाह, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार कुशवाह, प्राण सिंह और प्रकाश कुशवाह 2015 में आईएफएल एग्रो कंपनी के संपर्क में आए. कंपनी के प्रमोटर्स ने बताया कि निवेश करने पर एक वर्षीय योजना में 10 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा.
5 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा: कंपनी के प्रमोटर्स ने झांसा दिया कि दो वर्षीय निवेश में 15 फीसदी ब्याज और पंचवर्षीय निवेश में रकम दोगुना होगी. 2015 में ही कंपनी ने दो होटलों में सेमिनार कर फायदे बताए और कुछ लोगों से 50 लाख रुपए का निवेश करवा लिया. एफडीआर पूरी होने पर उपभोक्ता कंपनी के ऑफिस पहुंचे. इस पर पता चला कि कंपनी ऑफिस खाली कर चली गई है. जानकारी करने पर पता चला कि नया ऑफिस राजामुंदरी आंध्रप्रदेश में संचालित किया जा रहा है. पीड़ितों द्वारा संपर्क करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तब उन्होंने शिकायत दर्ज कराई.
चेक हो गए बाउंस : साल 2019 में कई उपभोक्ता आंधप्रदेश पहुंचे और कंपनी के डायरेक्टर से संपर्क साधा. उस समय डायरेक्टर्स ने उपभोक्ताओं को यह कहते हुए चेक दिए कि कुछ दिन बाद इन्हें बैंक में लगा देना. बैंक में लगाते ही चेक बाउंस हो गए. इसके बाद सभी ने शिकायत दर्ज करवाई. इस पर पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार शर्मा निवासी अटेर जिला भिंड, राजेश कुमार लहारिया अटेर भिंड, बोमग्री बालकृष्णन नारासपुरम गोदावरी आंधप्रदेश, कैलाश नारायण शर्मा सुरपुरा अटेर भिंड, आरेपल्ली नरेश वेस्ट गोदावरी आंधप्रदेश, शेख अब्दुल रहमान कोनेरू बाजार तेलंगाना, रामुलु बीरांकी गोधा कॉलोनी गोदावरी आंधप्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया.