ग्वालियर। शहर की उपनगर मुरार पुलिस ने बिहार की रहने वाली एक युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह युवती पल्लवी प्रिया बिहार के मधेपुर की रहने वाली बताई गई है. पल्लवी मंगलवार को मुरार के एक्सीलेंस हाई स्कूल क्रमांक एक में कविता कुमारी के स्थान पर डीएलएड (डिप्लोमा इन लर्निंग एजुकेशन) फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा में शामिल होने आई थी. लेकिन पर्यवेक्षक को पल्लवी पर शक हुआ. Gwalior Fake DElEd Candidate Arrest
फोटो और हस्ताक्षर मिसमैच
जब उन्होंने गंभीरता से कविता कुमारी बनकर परीक्षा दे रही पल्लवी प्रिया के दस्तावेज चेक किये तो फोटो मिसमैच और हस्ताक्षर में अंतर पाया. इसके बाद केंद्र अध्यक्ष शिवओम सक्सेना को जानकारी दी गई. केंद्र अध्यक्ष ने तुरंत मुरार पुलिस को फर्जी परीक्षार्थी के बारे में सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर पल्लवी प्रिया को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेज तैयार करने और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है डीएलएड परीक्षा
गौरतलब है कि डीएलएड यानी डिप्लोमा इन लर्निंग एजुकेशन पाठ्यक्रम दो साल का होता है. यह प्रथम वर्ष पूरक परीक्षा थी. इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा किया गया था. अब पुलिस छात्रा के अलावा मूल परीक्षार्थी कविता कुमारी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है. फिलहाल यह पकड़ से बाहर है. मूल परीक्षार्थी और सॉल्वर के बीच में कुल कितने पैसों में परीक्षा का सौदा हुआ था. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है.
41 साल तक फर्जी मार्कशीट से कर रहा था नौकरी
ग्वालियर नगर निगम में तैनात अधिकारी अनिल दुबे की शिकायत पर विश्वविद्यालय पुलिस ने कर्मचारी कैलाश कुशवाह और उसके भाई रनेंद्र कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी नौकरी हासिल करने का मुकदमा दर्ज किया है. दोनों ही भाई एक ही मार्कशीट पर अलग-अलग जगह काम कर रहे थे. इसकी शिकायत मुरैना के ही एक व्यक्ति अशोक कुशवाह ने पिछले साल जनवरी 2023 में निगम प्रशासन को की थी. इसके बाद निगम प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के बाद अपने कर्मचारी कैलाश कुशवाह को बर्खास्त कर दिया था. अब उसके खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार किया जाएगा.