ETV Bharat / state

Man Climbed Tree: ग्वालियर में बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा, सुनवाई नहीं हुई तो पेड़ पर चढ़ा, आत्महत्या की कोशिश कर पुलिस को छकाया

Eelderly Man Climbed Tree in Gwalior: ग्वालियर के डबरा में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने जमकर हंगामा किया. जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए एक बुजर्ग की जब सुनवाई नहीं हुई तो वह पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस ने उसकी जान बचा ली.

elderly Man Climbed Tree in Gwalior
पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 1:11 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:49 PM IST

पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने सबको हैरानी में डाल दिया. जिले के डबरा तहसील में स्थिति SDM कार्यालय में बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने के कारण एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को पेड़ से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि रास्ते पर अवैध कब्जे से परेशान होकर बुजुर्ग ने हंगामा किया है.

पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग: बता दें कि डबरा तहसील स्थित SDM कार्यालय में मंगलवार को अधिकारी जनसुनवाई ले रहे थे. इसी दौरान एक बुजुर्ग जमीनी विवाद को लेकर शिकायत करने के लिए जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगो ने उसे बचा लिया और पेड़ से उतारा.

फरियादी की जमीन पर किया कब्जा: बुजुर्ग के परिजनों ने बताया है कि ''डबरा थाना इलाके के बाबू पुरा गांव में रहने वाले बुजुर्ग पड़ोसी अमर सिंह की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कार्यालय के अंदर एसडीएम कार्यालय के पिछले एक साल से चक्कर लगा रहा था. लेकिन कार्रवाई न होने से बुजुर्ग नाराज हो गया.

Also Read:

बुजुर्ग को भेजा जेल: वहीं, डबरा SDM प्रखर सिंह का कहना है कि ''मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग अपनी शिकायत आया था उसकी जमीनी शिकायत थी लेकिन शिकायत के दौरान पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और बुजुर्ग को जेल भिजवा दिया है. इस मामले की जांच कर रहे हैं.''

पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने सबको हैरानी में डाल दिया. जिले के डबरा तहसील में स्थिति SDM कार्यालय में बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुनवाई न होने के कारण एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को पेड़ से नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि रास्ते पर अवैध कब्जे से परेशान होकर बुजुर्ग ने हंगामा किया है.

पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग: बता दें कि डबरा तहसील स्थित SDM कार्यालय में मंगलवार को अधिकारी जनसुनवाई ले रहे थे. इसी दौरान एक बुजुर्ग जमीनी विवाद को लेकर शिकायत करने के लिए जनसुनवाई में पहुंचा, लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या करने लगा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगो ने उसे बचा लिया और पेड़ से उतारा.

फरियादी की जमीन पर किया कब्जा: बुजुर्ग के परिजनों ने बताया है कि ''डबरा थाना इलाके के बाबू पुरा गांव में रहने वाले बुजुर्ग पड़ोसी अमर सिंह की जमीन पर कब्जा कर लिया है. इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कार्यालय के अंदर एसडीएम कार्यालय के पिछले एक साल से चक्कर लगा रहा था. लेकिन कार्रवाई न होने से बुजुर्ग नाराज हो गया.

Also Read:

बुजुर्ग को भेजा जेल: वहीं, डबरा SDM प्रखर सिंह का कहना है कि ''मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग अपनी शिकायत आया था उसकी जमीनी शिकायत थी लेकिन शिकायत के दौरान पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा. हालांकि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया और बुजुर्ग को जेल भिजवा दिया है. इस मामले की जांच कर रहे हैं.''

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.