ETV Bharat / state

जानलेवा गुस्सा! भाभी को लेने नहीं गया मायके, बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर में मामूली विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. लाठी से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

gwalior elder brother killed younger brother
ग्वालियर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
author img

By

Published : May 14, 2023, 9:02 PM IST

ग्वालियर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर। आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में दो भाईयों के बीच मामूली विवाद हो गया. इसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है. इस घटना में सिर पर लाठी लगने से छोटा भाई घनश्याम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

भाई ने की भाई की हत्या: एसडीओपी संतोष पटेल के मुताबिक आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में रहने वाले दिलीप आदिवासी की सरपंच पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. दिलीप उसे वापस घर लाना चाहता था. उसने अपने छोटे भाई घनश्याम आदिवासी को नाराज पत्नी को वापस लाने के लिए कहा था, लेकिन घनश्याम ने बड़े भाई के ससुराल जाने से स्पष्ट तौर पर मना कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तनातनी हो गई थी. गुस्से में आग बबूला बड़े भाई दिलीप आदिवासी ने घर में रखी लाठी से अपने छोटे भाई घनश्याम आदिवासी पर कई वार कर दिए. इसकी वजह से वह घायल हो गया और देर रात अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

  1. Morena Firing Murder Case: फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
  2. Morena Firing: परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, रातभर SP, ASP सहित पुलिस बल करता रहा निगरानी
  3. चंबल में फिर चली बंदूकें! जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में 6 की मौत, 9 पर दर्ज हुई Fir
  4. पान सिंह तोमर के इलाके में फिर जमीन के लिए बहता खून... बस ये रील नहीं रीयल सीन है

आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज: भाइयों के बीच झगड़े की खबर और घायल घनश्याम की हालत देखते हुए आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल घनश्याम आदिवासी को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसने शनिवार रात दम तोड़ दिया. पहले पुलिस ने दिलीप आदिवासी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जिसे अब हत्या में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल बड़ा भाई दिलीप आदिवासी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम नजदीकी रिश्तेदारों के यहां भेजी गई है.

ग्वालियर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर। आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में दो भाईयों के बीच मामूली विवाद हो गया. इसमें बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है. इस घटना में सिर पर लाठी लगने से छोटा भाई घनश्याम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए जिला जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

भाई ने की भाई की हत्या: एसडीओपी संतोष पटेल के मुताबिक आरोन थाना क्षेत्र के पाटई गांव में रहने वाले दिलीप आदिवासी की सरपंच पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी. दिलीप उसे वापस घर लाना चाहता था. उसने अपने छोटे भाई घनश्याम आदिवासी को नाराज पत्नी को वापस लाने के लिए कहा था, लेकिन घनश्याम ने बड़े भाई के ससुराल जाने से स्पष्ट तौर पर मना कर दिया था. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तनातनी हो गई थी. गुस्से में आग बबूला बड़े भाई दिलीप आदिवासी ने घर में रखी लाठी से अपने छोटे भाई घनश्याम आदिवासी पर कई वार कर दिए. इसकी वजह से वह घायल हो गया और देर रात अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया.

  1. Morena Firing Murder Case: फरार 7 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
  2. Morena Firing: परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, रातभर SP, ASP सहित पुलिस बल करता रहा निगरानी
  3. चंबल में फिर चली बंदूकें! जमीनी विवाद में हुई फायरिंग में 6 की मौत, 9 पर दर्ज हुई Fir
  4. पान सिंह तोमर के इलाके में फिर जमीन के लिए बहता खून... बस ये रील नहीं रीयल सीन है

आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज: भाइयों के बीच झगड़े की खबर और घायल घनश्याम की हालत देखते हुए आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल घनश्याम आदिवासी को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसने शनिवार रात दम तोड़ दिया. पहले पुलिस ने दिलीप आदिवासी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था जिसे अब हत्या में तब्दील कर दिया गया है. फिलहाल बड़ा भाई दिलीप आदिवासी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम नजदीकी रिश्तेदारों के यहां भेजी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.