ETV Bharat / state

ग्वालियर में गाय बांधने पर घमासान, पड़ोसियों में हुआ जमकर विवाद, बंदूकें भी निकलीं - ग्वालियर गाय बांधने को लेकर विवाद

ग्वालियर में गाय बांधने के खूंटे पर हक जताने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. जरा सी बात को लेकर शुरू हुआ यह विवाद इतना भड़का जिसमें पथराव, हाथापाई से लेकर लाठी बंदूक भी निकल आईं . झगड़े का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है कि जिसमें कुछ लोग घर की छत से बंदूक लहराते नजर आ रहे हैं. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खूंटा उनका है और उसका बाहुबली पड़ोसी जबरन उस पर अपने पशु बांध रहे हैं. विवाद के बाद अब यह मामला थाने तक पहुंच गया है.

gwalior dispute and firing over cow tying
ग्वालियर में गाय बांधने के खूंटे को लेकर विवाद
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:51 PM IST

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर इलाके में गाय बाधनें को लेकर हुए विवाद और बंदूक लहराए जाने का मामला सामने आया है. घटना ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी की है जहां रहने वाले वीरेंद्र राठौर ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि उनके रिश्तेदार के प्लाट में एक खूंटा गढ़ा हुआ है जिसमें हम अपनी गाय और अन्य पशु बांधते है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले भदौरिया ने बाहुबल दिखाते हुए जबरन खूंटे से मेरे पशु खोल दिये और अपनी गाय बांध ली. घर में मौजूद बच्चे ने जब उनसे पूछा तो भदौरिया परिवार के आठ दस बाहर निकल आए और उसे पीटने लगे. पड़ोस की एक महिला बच्चे को बचाने पहुंची तो बाहुबलियों ने उसे भी पीटा. इसके बाद आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी की.

ग्वालियर में गाय बांधने के खूंटे को लेकर विवाद

रीवा में जन्मदिन पर खुलेआम फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई, गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी

फायरिंग का वीडियो वायरल: विवाद में आरोपियों के बंदूक लहराए जाने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी छत से बंदूक लहराते दिखाई दे रहे है. हालांकि पीड़ित पक्ष ने फायरिंग किए जाने का दावा किया है. पीड़ित राठौर परिवार ने पुलिस पर भी कार्रवाई में कोताही बरतने और आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा कि वे मामले में न्याय के लिए एसपी से मिलेंगे. गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर इलाके में गाय बाधनें को लेकर हुए विवाद और बंदूक लहराए जाने का मामला सामने आया है. घटना ग्वालियर के नारायण विहार कॉलोनी की है जहां रहने वाले वीरेंद्र राठौर ने थाने पहुंचकर शिकायत की कि उनके रिश्तेदार के प्लाट में एक खूंटा गढ़ा हुआ है जिसमें हम अपनी गाय और अन्य पशु बांधते है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले भदौरिया ने बाहुबल दिखाते हुए जबरन खूंटे से मेरे पशु खोल दिये और अपनी गाय बांध ली. घर में मौजूद बच्चे ने जब उनसे पूछा तो भदौरिया परिवार के आठ दस बाहर निकल आए और उसे पीटने लगे. पड़ोस की एक महिला बच्चे को बचाने पहुंची तो बाहुबलियों ने उसे भी पीटा. इसके बाद आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी की.

ग्वालियर में गाय बांधने के खूंटे को लेकर विवाद

रीवा में जन्मदिन पर खुलेआम फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई, गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी

फायरिंग का वीडियो वायरल: विवाद में आरोपियों के बंदूक लहराए जाने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी छत से बंदूक लहराते दिखाई दे रहे है. हालांकि पीड़ित पक्ष ने फायरिंग किए जाने का दावा किया है. पीड़ित राठौर परिवार ने पुलिस पर भी कार्रवाई में कोताही बरतने और आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने कहा कि वे मामले में न्याय के लिए एसपी से मिलेंगे. गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में चार नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.