ETV Bharat / state

Gwalior: महंगी पड़ी 50 प्लेट बिरयानी! फेक आर्मी अफसर ने लगाया 12 हजार का चूना, जानिए पूरा मामला

Gwalior Crime News: ग्वालियर से एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक बिरयानी का ठेला लगाने वाले से आर्मी ऑफिसर बनकर ठग ने 12 हजार साफ कर दिए. फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद ग्वालियर साइबर क्राइम (Gwalior Cyber ​​Crime) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 6:54 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:31 AM IST

बिरयानी के ठेले वाले से 12 हजार की ऑनलाइन ठगी

ग्वालियर। जिले के डबरा में बिरयानी का ठेला लगाने वाले एक युवक के साथ ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी ने आर्मी मैन बनकर एकाउंट से 12 हजार गायब कर दिए. इसके बाद पीड़ित ने डबरा में शिकायत की लेकिन उसे ग्वालियर जाकर साइबर क्राइम (Gwalior Cyber ​​Crime) में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. इस पर युवक मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और उसने साइबर क्राइम में अपनी शिकायत दर्ज करवाई .

क्या है मामला: एक युवक को बिरयानी बेचने के चक्कर में 12 हज़ार रुपए का झटका लगाया गया. दरअसल युवक के साथ जालसाजी करने वाला शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और रोजाना 50 प्लेट बिरयानी सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी की. ग्वालियर के डबरा की दर्शन कॉलोनी में रहने वाले संजय साहू ने करीब 10 दिन पहले बिरयानी का ठेला शुरू किया था, संजय ने अच्छे कारोबार के लिए प्रचार प्रसार के पोस्टर छपवाए थे. संजय ने पोस्टर में अपने नंबर के साथ घर बैठे ऑनलाइन डिलीवरी के ऑफर भी दिए थे, इसी दौरान 26 दिसंबर को संजय के मोबाइल पर आर्डर के लिए एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया.

तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर की सील बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

एक OTP और 12 हजार साफ: फेक आर्मी ऑफिसर ने फोन पर संजय से कहा कि उसे 25 प्लेट सुबह 25 प्लेट शाम को बिरयानी चाहिए, 10 दिनों तक वह रोजाना बिरयानी लेने के लिए टेकनपुर से गाड़ी भेजेगा. पीड़ित इस फर्जी अधिकारी की बातों में आ गया और भाव तय कर हो गए. इस दौरान आर्मी ऑफिसर ने संजय को डील के लिए एक हजार रुपए फोन पे के जरिए डिपॉजिट करने के लिए कहा, संजय ने बिजनेस बढने का अच्छा सौदा देख कथित आर्मी ऑफिसर के फोन पे नंबर पर एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन कथित आर्मी ऑफिसर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं हुए और संजय को एक ओटीपी भेजकर उसे क्लिक करने किए. फिर संजय ने ओटीपी नंबर बताया, उसके थोड़ी देर बाद संजय के अकाउंट से 12 हज़ार रुपए कट गए. (Gwalior Crime News) संजय ने बाद में फोन लगाया तो कथित आर्मी ऑफिसर का फोन बंद था, इसके बाद संजय को अपने साथ साइबर फ़्रॉड होने का एहसास हुआ फिर वह डबरा थाने पहुंचा. जहां से आज ग्वालियर कंट्रोल रूम में एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंचा. पुलिस ने संजय की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिरयानी के ठेले वाले से 12 हजार की ऑनलाइन ठगी

ग्वालियर। जिले के डबरा में बिरयानी का ठेला लगाने वाले एक युवक के साथ ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल आरोपी ने आर्मी मैन बनकर एकाउंट से 12 हजार गायब कर दिए. इसके बाद पीड़ित ने डबरा में शिकायत की लेकिन उसे ग्वालियर जाकर साइबर क्राइम (Gwalior Cyber ​​Crime) में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया. इस पर युवक मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और उसने साइबर क्राइम में अपनी शिकायत दर्ज करवाई .

क्या है मामला: एक युवक को बिरयानी बेचने के चक्कर में 12 हज़ार रुपए का झटका लगाया गया. दरअसल युवक के साथ जालसाजी करने वाला शख्स ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया और रोजाना 50 प्लेट बिरयानी सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी की. ग्वालियर के डबरा की दर्शन कॉलोनी में रहने वाले संजय साहू ने करीब 10 दिन पहले बिरयानी का ठेला शुरू किया था, संजय ने अच्छे कारोबार के लिए प्रचार प्रसार के पोस्टर छपवाए थे. संजय ने पोस्टर में अपने नंबर के साथ घर बैठे ऑनलाइन डिलीवरी के ऑफर भी दिए थे, इसी दौरान 26 दिसंबर को संजय के मोबाइल पर आर्डर के लिए एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया.

तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर की सील बनाकर की धोखाधड़ी, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

एक OTP और 12 हजार साफ: फेक आर्मी ऑफिसर ने फोन पर संजय से कहा कि उसे 25 प्लेट सुबह 25 प्लेट शाम को बिरयानी चाहिए, 10 दिनों तक वह रोजाना बिरयानी लेने के लिए टेकनपुर से गाड़ी भेजेगा. पीड़ित इस फर्जी अधिकारी की बातों में आ गया और भाव तय कर हो गए. इस दौरान आर्मी ऑफिसर ने संजय को डील के लिए एक हजार रुपए फोन पे के जरिए डिपॉजिट करने के लिए कहा, संजय ने बिजनेस बढने का अच्छा सौदा देख कथित आर्मी ऑफिसर के फोन पे नंबर पर एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। लेकिन कथित आर्मी ऑफिसर ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं हुए और संजय को एक ओटीपी भेजकर उसे क्लिक करने किए. फिर संजय ने ओटीपी नंबर बताया, उसके थोड़ी देर बाद संजय के अकाउंट से 12 हज़ार रुपए कट गए. (Gwalior Crime News) संजय ने बाद में फोन लगाया तो कथित आर्मी ऑफिसर का फोन बंद था, इसके बाद संजय को अपने साथ साइबर फ़्रॉड होने का एहसास हुआ फिर वह डबरा थाने पहुंचा. जहां से आज ग्वालियर कंट्रोल रूम में एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंचा. पुलिस ने संजय की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.