ग्वालियर। पुलिस महकमे से ये चौंकाने वाली खबर है. एक पुलिसकर्मी के बेटे ने दूसरे पुलिसकर्मी की बेटी के साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म कर दिया. उसने कई घंटे तक लड़की को बंधक बनाकर रखा और धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घर पहुंच कर लड़की ने अपने पिता से आरोपी की शिकायत की. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी विजय बरार के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और धमकाने सहित पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
घर के सामने रहता है आरोपी : दरअसल करीब 16 साल की लड़की के पिता ग्वालियर में पदस्थ हैं और अपने सरकारी आवास में रहते हैं. उनके घर के सामने ही आरोपी विजय बरार रहता है. उसके पिता भी ग्वालियर में तैनात हैं. कक्षा 11 में पढ़ने वाली ये लड़की बुधवार को अपने स्कूल गई थी. रास्ते में लौटते समय उसे विजय बरार मिला. वह लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया. युवक नाबालिग को रॉक्सी पुल के पास स्थित होटल गोल्डन स्क्वायर में ले गया, जहां उसे कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया.
पड़ोसी युवक की करतूत : लड़की द्वारा उसकी करतूत की शिकायत करने की चेतावनी दी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह लड़की अपनी जान बचाकर घर पहुंची और उसने अपने परिवार के लोगों को पड़ोसी युवक की करतूत के बारे में बताया. लड़की को लेकर उसके परिवार के लोग पुलिस थाने पहुंचे. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. वहीं लड़की का मेडिकल भी कराया गया. सब इंस्पेक्टर उदय सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.