ETV Bharat / state

'वर्दी खूंटी पर नजर आएगी, जानसे मार डालेंगे...'' वाहन चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर की पुलिस को धमकी - History Sheeter Threatened gwalior Police

History Sheeter Threatened Police: मध्य प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस के साथ भी अभ्रदता करने से नहीं हिचक रहे. ताजा मामला ग्वालियर से सामने आया है. जहां हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने पुलिस को जान से मारने की धमकी दे डाली. बदमाशों ने कहा कि ''हमारा रास्ता रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर देंगे और वर्दी खूंटी पर लटकी नजर आएगी.''

history sheeter threatened police in gwalior
हिस्ट्रीशीटर ने ग्वालियर पुलिस को दी धमकी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 12:05 PM IST

हिस्ट्रीशीटर ने ग्वालियर पुलिस को दी धमकी

ग्वालियर। जिले में कार सवार हिस्ट्रीशीटर ने हाईवे पर चेकिंग के लिए खड़े पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाया. वहीं बदमाशों के साथियों ने उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. पुलिस बदमाश को पकड़ पाती उससे पहले ही उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. जिसका फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश भाग निकला. चेकिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने धमकाने वाले व भागने वाले कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस: घटना ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बड़ा गांव पुल के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश सतीश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ आ रहा है. जिस पर मुरार थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह अपने साथियों आरक्षक सुनील लोधी, नरेश भोज और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू की. पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी इस दौरान यहां से गुजरी कार को रोकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने चेकिंग पॉइंट से करीब 50 मीटर दूर ही अपना वाहन रोक लिया और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगे.

Also Read:

बदमाशों ने पुलिस को दी धमकी: पुलिस एक्शन ले पाती उससे पहले अन्य कार सवार दो बदमाश भी मौके पर पहुंच गए और अपनी गाड़ी बदमाश और पुलिस मोबाइल के बीच में लगा दी. कार में सवार राजेश यादव व कान्हा यादव ने अपना वाहन पुलिस मोबाइल के सामने अड़ा दिया. जिससे पुलिस सतीश का पीछा करने में असमर्थ हो गई और इसी बीच सतीश व उसके साथी अपना वाहन भगा ले गए. भागने से पहले बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर दूंगा और वर्दी खूंटी पर लटकी नजर आएगी.

पुलिस ने किया केस दर्ज: इस मामले में मुरार CSP राजीव जंगले ने बताया कि ''तीन बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य सहित, धमकाने, अभद्रत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा.''

हिस्ट्रीशीटर ने ग्वालियर पुलिस को दी धमकी

ग्वालियर। जिले में कार सवार हिस्ट्रीशीटर ने हाईवे पर चेकिंग के लिए खड़े पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाया. वहीं बदमाशों के साथियों ने उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. पुलिस बदमाश को पकड़ पाती उससे पहले ही उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. जिसका फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश भाग निकला. चेकिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने धमकाने वाले व भागने वाले कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस: घटना ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बड़ा गांव पुल के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश सतीश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ आ रहा है. जिस पर मुरार थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह अपने साथियों आरक्षक सुनील लोधी, नरेश भोज और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू की. पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी इस दौरान यहां से गुजरी कार को रोकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने चेकिंग पॉइंट से करीब 50 मीटर दूर ही अपना वाहन रोक लिया और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगे.

Also Read:

बदमाशों ने पुलिस को दी धमकी: पुलिस एक्शन ले पाती उससे पहले अन्य कार सवार दो बदमाश भी मौके पर पहुंच गए और अपनी गाड़ी बदमाश और पुलिस मोबाइल के बीच में लगा दी. कार में सवार राजेश यादव व कान्हा यादव ने अपना वाहन पुलिस मोबाइल के सामने अड़ा दिया. जिससे पुलिस सतीश का पीछा करने में असमर्थ हो गई और इसी बीच सतीश व उसके साथी अपना वाहन भगा ले गए. भागने से पहले बदमाशों ने धमकी दी कि अगर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर दूंगा और वर्दी खूंटी पर लटकी नजर आएगी.

पुलिस ने किया केस दर्ज: इस मामले में मुरार CSP राजीव जंगले ने बताया कि ''तीन बदमाशों के खिलाफ शासकीय कार्य सहित, धमकाने, अभद्रत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा.''

Last Updated : Dec 9, 2023, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.