ETV Bharat / state

Gwalior Agniveer Joining Started: चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू, 1 मार्च से प्रारंभ होगी ट्रेनिंग

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत फाइनल परिणाम 28 जनवरी को घोषित होने के बाद आज मंगलवार से चयनित अग्निवीरों की ज्वानिंग शुरू हो गई है. बता दें कि अलग-अलग पदों के लिए 15 जनवरी को परीक्षा हुई थी और अब ज्वानिंग के बाद 1 मार्च से इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू होगा.

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 5:27 PM IST

Gwalior Agniveer Joining Started
चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू

ग्वालियर। अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद इसमें सेवा के लिए चुने गए अग्निवीरों ने मंगलवार से अपनी आमद देनी शुरू कर दी है. आज सुबह से ही चयनित युवा ग्वालियर कैंट स्थित सेना मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गये. चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग व प्रलेखन के लिए 31 जनवरी को सेना मुख्यालय बुलाया गया था. अग्निवीरों की लाइन सुबह से ही सेना मुख्यालय में लग गई. सभी कतारबद्ध ढंग से अनुशासित रूप से सेना मुख्यालय में पहुंच रहे थे और जॉइनिंग की औपचारिकताओं को पूरा कर रहे थे.

Gwalior Agniveer Joining Started
चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू

Agniveer Training जबलपुर में देश के दुश्मनों का दिल दहलाने तैयार हो रहे हैं अग्निवीर, देखें कैसे होती है ट्रेनिंग

28 जनवरी को लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हुआ था: शनिवार देर रात अग्निवीर भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें 399 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब इनकी ट्रेनिंग 1 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले इन्हें 31 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना था. शनिवार रात 12 बजे इनका परीक्षा परिणाम जाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

MP: IPS कुरैशी का जज्बा.. युवाओं का ऐसे बना रहे भविष्य, 3 माह में 65 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

15 जनवरी को हुई थी परीक्षा: 15 जनवरी को ग्वालियर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2277 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हुई थी. इसमें से 170 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर क्लर्क बनने के लिए परीक्षा दी थी. सबसे पहले अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों का ही परीक्षा परिणाम आया. इसमें 31 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. शनिवार को यह अभ्यर्थी प्रारंभिक ब्रीफिंग के लिए पहुंचे. शनिवार रात को 2107 उन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया, जिन्होंने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड के लिए लिखित परीक्षा दी थी. 2107 में से 399 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 2277 में से 430 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. आज से इनकी ब्रीफिंग शुरू हो गई है और कल से प्रशिक्षण दस्ते को सौंप दिया जाएगा.

ग्वालियर। अग्निवीर भर्ती के लिखित परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद इसमें सेवा के लिए चुने गए अग्निवीरों ने मंगलवार से अपनी आमद देनी शुरू कर दी है. आज सुबह से ही चयनित युवा ग्वालियर कैंट स्थित सेना मुख्यालय पर पहुंचना शुरू हो गये. चयनित अग्निवीर अभ्यर्थियों को ब्रीफिंग व प्रलेखन के लिए 31 जनवरी को सेना मुख्यालय बुलाया गया था. अग्निवीरों की लाइन सुबह से ही सेना मुख्यालय में लग गई. सभी कतारबद्ध ढंग से अनुशासित रूप से सेना मुख्यालय में पहुंच रहे थे और जॉइनिंग की औपचारिकताओं को पूरा कर रहे थे.

Gwalior Agniveer Joining Started
चयनित अग्निवीरों की जॉइनिंग शुरू

Agniveer Training जबलपुर में देश के दुश्मनों का दिल दहलाने तैयार हो रहे हैं अग्निवीर, देखें कैसे होती है ट्रेनिंग

28 जनवरी को लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित हुआ था: शनिवार देर रात अग्निवीर भर्ती का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें 399 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. अब इनकी ट्रेनिंग 1 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले इन्हें 31 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय में प्रारंभिक ब्रीफिंग और डिस्पैच प्रलेखन के लिए उपस्थित होना था. शनिवार रात 12 बजे इनका परीक्षा परिणाम जाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.

MP: IPS कुरैशी का जज्बा.. युवाओं का ऐसे बना रहे भविष्य, 3 माह में 65 युवाओं ने पास किया फिजिकल टेस्ट

15 जनवरी को हुई थी परीक्षा: 15 जनवरी को ग्वालियर के आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर भर्ती रैली में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 2277 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा हुई थी. इसमें से 170 अभ्यर्थियों ने अग्निवीर क्लर्क बनने के लिए परीक्षा दी थी. सबसे पहले अग्निवीर क्लर्क के अभ्यर्थियों का ही परीक्षा परिणाम आया. इसमें 31 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. शनिवार को यह अभ्यर्थी प्रारंभिक ब्रीफिंग के लिए पहुंचे. शनिवार रात को 2107 उन अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया, जिन्होंने अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड के लिए लिखित परीक्षा दी थी. 2107 में से 399 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 2277 में से 430 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. आज से इनकी ब्रीफिंग शुरू हो गई है और कल से प्रशिक्षण दस्ते को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.