ETV Bharat / state

Gwalior 5G Service सावधान! जरा सी चूक से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता,पुलिस की इन सलाह से बचेंगे आप - फिशिंग लिंक के जरिये बना सकते हैं निशाना

मोबाइल फोन जितना सुविधाजनक है उतना ही खतरनाक भी है. इस्तेमाल में जरा सी चूक भारी पड़ सकती है. खासकर मोबाइल पर आने मैसेज को लेकर ज्यादा सावधानी की जरूरत है. वह इसलिए क्योंकि आजकल 5जी सुविधा के नाम पर ठग सक्रिय हैं और वह आपके मोबाइल पर लिंक भेजकर आपके बैंक खातों को खाली कर सकते हैं. इसलिए किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले साइबर पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी पर अवश्य ध्यान दें. (Gwalior 5g service attention)

gwalior 5g service attention
सावधान जरा सी चूक से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:33 PM IST

सावधान जरा सी चूक से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

ग्वालियर। अगर आपके पास इंटरनेट की 5जी सेवा को एक्टिवेट करने के लिए कोई कॉल आये तो हो जाइए सावधान. ऐसे कॉल करना अब साइबर ठगों का लोगों से ऑनलाइन ठगी करने का नया हथकंडा है. इसको लेकर साइबर पुलिस ने लोगों को सावधान करने के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया द्वारा इसे लोगों तक पहुंचाया भी जा रहा है. (A slight mistake can empty your bank account)

फिशिंग लिंक के जरिये बना सकते हैं निशानाः जियो ने मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल के बाद शुक्रवार से ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा को हासिल करने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं के मन में तमाम जिज्ञासाएं हैं. इसका फायदा साइबर ठग न उठाएं, इसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. मोबाइल उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसेज या काल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें. साइबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं. अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें.ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है. हालांकि ग्वालियर में इस तरह की ठगी की घटना अभी तक नहीं हुई, लेकिन पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. (You can target through phishing links) (you will avoid these advice of cyber police)

MP Cabinet Meeting सायबर ठगी से बचाएगी सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हो जाता है हैकः एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मैसेज भेजे जा रहे हैं. यह नंबर कई बार कंपनी के नाम से ही भेजे जाते हैं और इसमें दी गई लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद मोबाइल में पे-वालेट के जरिये या फिर सीधे खाते से ही ठग रुपए निकाल लेते हैं.कई बार ठग फोन करके आपकी पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं. सिम अपग्रेड करने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी लेकर फिशिंग भेजते हैं और इस पर क्लिक कर पूरी जानकारी भरने के लिए बोलते हैं. (Mobile gets hacked as soon as link is clicked)

इन लिंक पर क्लिक करते ही बैलेंस साफः दंडोतिया ने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है. ठग रिमोट लाग इन एप क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क, टीम व्यूअर, अल्ट्रा व्यूअर की लिंक आपके मोबाइल पर भेजकर यह मैसेज भेजते हैं कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद सिम अपग्रेड हो जाएगा. इस पर क्लिक करते ही हैकर आपके फोन को अपने नियंत्रण में लेकर इसका इस्तेमाल करते हैं.कुछ ठग सिम अपग्रेड कराने का झांसा देकर ओटीपी पूछकर ठगी करते हैं. ओटीपी पूछकर खाता खाली कर देते हैं. इसी तरह ठग सिम अपग्रेड के नाम पर नेटवर्क आपरेटर कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन ठग फोन करते हैं और केवाइसी अपडेट कर 5जी सिम अपग्रेड कराने का झांसा देते हैं. (Balance empty as soon as you click on these links)

ऐसे करें अपने मोबाइल में 5 जी अपडेटः उन्होंने बताया कि सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा फिर साफ्टवेयर अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस के नवीनतम साफ्टवेयर को अपडेट करें. उसके बाद फिर सेटिंग में जाने के बाद कनेक्शन में जाकर उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाएं. फिर सिम पर क्लिक करें, उसके बाद नेटवर्क टाइप 5जी पर जाकर अपने हैंडसेट पर 5जी नेटवर्क का चयन करें. मोबाइल सिम को 5जी अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी की घटनाएं दूसरे शहरों में हो रही हैं. इसके चलते ग्वालियर में एडवाइजरी जारी की गई है. अगर किसी के साथ ठगी हो भी जाती है तो तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें या साइबर सेल के आफिस आकर शिकायत करें. (This is how to update 5G in your mobile)

सावधान जरा सी चूक से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

ग्वालियर। अगर आपके पास इंटरनेट की 5जी सेवा को एक्टिवेट करने के लिए कोई कॉल आये तो हो जाइए सावधान. ऐसे कॉल करना अब साइबर ठगों का लोगों से ऑनलाइन ठगी करने का नया हथकंडा है. इसको लेकर साइबर पुलिस ने लोगों को सावधान करने के लिए बाकायदा एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया द्वारा इसे लोगों तक पहुंचाया भी जा रहा है. (A slight mistake can empty your bank account)

फिशिंग लिंक के जरिये बना सकते हैं निशानाः जियो ने मध्यप्रदेश में इंदौर-भोपाल के बाद शुक्रवार से ग्वालियर और जबलपुर में 5जी सेवा शुरू कर दी है. इस सेवा को हासिल करने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं के मन में तमाम जिज्ञासाएं हैं. इसका फायदा साइबर ठग न उठाएं, इसको लेकर ग्वालियर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. मोबाइल उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि जब तक कंपनी के अधिकृत नंबर से सिम अपग्रेड करने के लिए कोई मैसेज या काल न आए तब तक कोई रिस्पांस न दें. साइबर ठग फिशिंग लिंक के जरिए आपको अपना शिकार बना सकते हैं. अगर आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तत्काल पुलिस की मदद लें.ऐसी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता खाली हो सकता है. हालांकि ग्वालियर में इस तरह की ठगी की घटना अभी तक नहीं हुई, लेकिन पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. (You can target through phishing links) (you will avoid these advice of cyber police)

MP Cabinet Meeting सायबर ठगी से बचाएगी सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

लिंक क्लिक करते ही मोबाइल हो जाता है हैकः एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि लोगों के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये मैसेज भेजे जा रहे हैं. यह नंबर कई बार कंपनी के नाम से ही भेजे जाते हैं और इसमें दी गई लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद मोबाइल में पे-वालेट के जरिये या फिर सीधे खाते से ही ठग रुपए निकाल लेते हैं.कई बार ठग फोन करके आपकी पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं. सिम अपग्रेड करने का झांसा देकर आधार कार्ड नंबर व अन्य जानकारी लेकर फिशिंग भेजते हैं और इस पर क्लिक कर पूरी जानकारी भरने के लिए बोलते हैं. (Mobile gets hacked as soon as link is clicked)

इन लिंक पर क्लिक करते ही बैलेंस साफः दंडोतिया ने बताया कि इस लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो जाता है. ठग रिमोट लाग इन एप क्विक सपोर्ट, एनीडेस्क, टीम व्यूअर, अल्ट्रा व्यूअर की लिंक आपके मोबाइल पर भेजकर यह मैसेज भेजते हैं कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद सिम अपग्रेड हो जाएगा. इस पर क्लिक करते ही हैकर आपके फोन को अपने नियंत्रण में लेकर इसका इस्तेमाल करते हैं.कुछ ठग सिम अपग्रेड कराने का झांसा देकर ओटीपी पूछकर ठगी करते हैं. ओटीपी पूछकर खाता खाली कर देते हैं. इसी तरह ठग सिम अपग्रेड के नाम पर नेटवर्क आपरेटर कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन ठग फोन करते हैं और केवाइसी अपडेट कर 5जी सिम अपग्रेड कराने का झांसा देते हैं. (Balance empty as soon as you click on these links)

ऐसे करें अपने मोबाइल में 5 जी अपडेटः उन्होंने बताया कि सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा फिर साफ्टवेयर अपडेट पर जाकर अपने डिवाइस के नवीनतम साफ्टवेयर को अपडेट करें. उसके बाद फिर सेटिंग में जाने के बाद कनेक्शन में जाकर उसके बाद मोबाइल नेटवर्क में जाएं. फिर सिम पर क्लिक करें, उसके बाद नेटवर्क टाइप 5जी पर जाकर अपने हैंडसेट पर 5जी नेटवर्क का चयन करें. मोबाइल सिम को 5जी अपग्रेड करने का झांसा देकर ठगी की घटनाएं दूसरे शहरों में हो रही हैं. इसके चलते ग्वालियर में एडवाइजरी जारी की गई है. अगर किसी के साथ ठगी हो भी जाती है तो तत्काल 1930 नंबर पर कॉल करें या साइबर सेल के आफिस आकर शिकायत करें. (This is how to update 5G in your mobile)

Last Updated : Jan 10, 2023, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.