ग्वालियर। केंद्र सरकार की बहुचर्चित सावरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम सोमवार से डाकघरों में शुरू हो गई है. ये गोल्ड बॉन्ड 12 जून तक इच्छुक लोगों को बेचे जाएंगे. इसके तहत कोई भी व्यक्ति सोने को बॉन्ड के रूप में खरीद सकता है. जिसकी मैच्योरिटी 8 साल बाद होगी. उस समय के सोने के भाव के मुताबिक निवेशक को भुगतान किया जाएगा, लेकिन ग्वालियर में इस स्कीम को लेकर लोगों में उत्साह कम है.
इसकी परिपक्वता 8 साल बाद होती है, लेकिन 5 साल बाद कोई भी इसे भुना सकता है. ये देशव्यापी स्कीम है. इस बार प्रति ग्राम सोने को 4677 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है. डाक विभाग को इस योजना से काफी उम्मीद है. डाकघर अधिकारी बताते हैं कि सरकार के गोल्ड बॉन्ड में निवेश में कोई जोखिम नहीं है. इस पर अलग से कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता है. इसलिए लोग इस बांड को खरीद कर भविष्य के लिए पूंजी को जमा कर सकते हैं. इस साल 2020 और 2021 के लिए ये स्कीम फिलहाल 5 दिनों तक जारी रहेगी.