ग्वालियर। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज की मोटी कमाई का जरिया रहा जेएएच अस्पताल का मेडिकल स्टोर पिछले 1 महीने से बंद है. इस मेडिकल स्टोर से हर महीने मेडिकल कॉलेज को 11लाख रुपए सिर्फ किराए के रूप में मिलते थे. लेकिन अब कोई भी ठेकेदार इतने महंगे किराए पर इस मेडिकल स्टोर को लेने को तैयार नहीं है.
जयारोग्य अस्पताल परिसर के इस मेडिकल स्टोर के संचालन को करीब ढाई दशक हो चुका है. हर साल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस मेडिकल स्टोर को किराए पर उठाता रहा है, लेकिन कभी ऐसी नौबत नहीं आई कि मेडिकल स्टोर बंद हुआ हो. यह पहला मौका है, जब लंबे अरसे से यह मेडिकल स्टोर बंद है.
24 घंटे खुलने वाले इस मेडिकल स्टोर के संचालन के ठेके को लेकर बड़े कारोबारी और राजनेता सक्रिय रहते थे. जब से अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी योजना के तहत सस्ती दवा बेचने वाला मेडिकल स्टोर खुला है. तब से इसके संचालन पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं. ठेकेदार ने किसी तरह सात-आठ महीने मेडिकल स्टोर का संचालन किया, लेकिन जब उसे किराया महंगा लगा, तो उसने भी हाथ खड़े कर दिए.
वहीं इस मामले में कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने टेंडर बुलवाए थे. लेकिन टेंडर में मेडिकल स्टोर के संचालन के इच्छुक लोगों ने अपनी निविदा में जीएसटी का उल्लेख नहीं किया था. इसलिए उसे कैंसिल किया गया है. अब नई डेट पर इसका दोबारा टेंडर बुलवाया जाएगा.