ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच ग्वालियर- चंबल अंचल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी संग्राम शुरू हो गया है. ऐसे में प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी जूते- चप्पल का त्याग करने की बात कही है. भीषण गर्मी में अब वो नंगे पैर ही चल रहे हैं. उन्होंने जनता की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया है.
पूर्व मंत्री तोमर ने 45 डिग्री तापमान के बीच चप्पल-जूते का त्याग कर दिया है. पूर्व मंत्री के द्वारा जूते- चप्पल त्यागने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, 'पिछले 15 महीने में वो अपनी विधानसभा में जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए, इसलिए अब पश्चाताप कर रहे हैं, लेकिन जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है'. उन्होंने कहा कि, 'उपचुनाव में इनको करारी हार का सामना करना पड़ेगा'.
कांग्रेस के बागी बीजेपी में शामिल होने के बाद जनता का विश्वास बटोरने के लिए तमाम तरह के जतन करने में लगे हुए हैं.